Ad 1

भीख मांगने के लिए मांगी तीन फीट जमीन दीया ज्ञापन

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

अनोखी तहसील जोबट यहाँ आम लोग भी अनोखे हम बात कर रहे है अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील की जहाँ जोबट पुराने बस स्टेंड पर भीख मांगने के लिए तीन फिट जमीन आवंटित करने को लेकर अपर कलेक्टर से चर्चा कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

अलिराजपुर जिले के जोबट नगर में नवीन बस स्टेंड के व्यापारियों ने आज तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को एक अनोखा ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया की नवीन बस स्टेंड के व्यपारियो को पुराने बस स्टेंड पर तीन फिट की जमीन भीख में देने की मांग की हे। शासन के द्वारा करोड़ो के बने बस स्टेशन बना खिलौना , शासन ने करोड़ों रुपए की लगात से 2021 में नवीन बस स्टेंड अटल टर्मिनल का शुभारंभ किया था। जहा से बसे संचालित हो रही हे । वही कुछ समय से नगर का व्यापार प्रभावित होने के चलते नगर के व्यपारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को पुराने बस स्टेंड पर बसों के आवागमन शुरू करने को लेकर आवेदन दिए थे। जिसका विरोध करते हुवे आज नवीन बस स्टेंड के ठेला व्यापारी और रिक्सा चालको ने पुराने बस स्टेंड पर भीख में तीन फिट जमीन मांगी है क्योंकि बसे बाजार में शुरू होने से इनका घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। और वाहनों की किस्त का बोझ भी इन रिक्शा चालकों पर आ जाएगा।

वही नवीन बस स्टेंड पर लाखो रुपए की दुकान लेने वाले भी इसका विरोध कर रहे हे। और नीलामी में दिए लाखो रुपए की मांग कर रहे हे। इसी को लेकर आज तहसील कार्यलाय में अपर कलेक्टर सीएल चनाप से चर्चा कर एसडीएम देवकी नंदन सिंह को ज्ञापन सोपा है। वही एसडीएम ने और अपर कलेक्टर ने इसका समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया हैं।

पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |     ऑपरेशन मुस्‍कान- अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया।     |     पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्‍त।        |