इबादत टूर एंड ट्रेवल्स ने ट्रेनिंग का प्रोग्राम रखा गया
शाहरुख खत्री की रिपोट ✍🏻
आज दोपहर को आकाश मिनरल वाटर के फार्म हाउस पर हज और उमराह पर जाने वालो के लिए इबादत टूर एंड ट्रेवल्स ने ट्रेनिंग का प्रोग्राम रखा गया जिसमें सैय्यद आमिर हसन दादा जी ने उमराह पर जाने वालो को पूरी ट्रेनिंग दी गई जिसमें एहराम बाधने का तरिका और एहराम की पबन्दियों के बारे मे बताया गया वही इबादत टूर एंड ट्रेवल्स के आनर सैय्यद तनवीरुल हसन दादा जी ने बताया तकरीबन 100 लोगो का जत्था 23नवंबर को उमराह के लिए मुंबई रवाना होगा और वहा से जद्दा के लिए के जायेगा इस मौके पर कुक्षी से जनाब मुजीब कुरेशी भाई भाभरा से खलील भाई उड़ेगड से हाफिज साहब हाजी फरीद लोहार खत्री पंच के सदर मख्मुदीन रेंजर अमजद खत्री गुडा मकरानी फिरोज खत्री जुनेद खत्री दानिश मनिहार आसिफ रंगरेज फेसल लोहार अल्तमस पठान आदि उपस्थित रहे