Ad 1

भीख मांगने के लिए मांगी तीन फीट जमीन दीया ज्ञापन

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

अनोखी तहसील जोबट यहाँ आम लोग भी अनोखे हम बात कर रहे है अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील की जहाँ जोबट पुराने बस स्टेंड पर भीख मांगने के लिए तीन फिट जमीन आवंटित करने को लेकर अपर कलेक्टर से चर्चा कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

अलिराजपुर जिले के जोबट नगर में नवीन बस स्टेंड के व्यापारियों ने आज तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को एक अनोखा ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया की नवीन बस स्टेंड के व्यपारियो को पुराने बस स्टेंड पर तीन फिट की जमीन भीख में देने की मांग की हे। शासन के द्वारा करोड़ो के बने बस स्टेशन बना खिलौना , शासन ने करोड़ों रुपए की लगात से 2021 में नवीन बस स्टेंड अटल टर्मिनल का शुभारंभ किया था। जहा से बसे संचालित हो रही हे । वही कुछ समय से नगर का व्यापार प्रभावित होने के चलते नगर के व्यपारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को पुराने बस स्टेंड पर बसों के आवागमन शुरू करने को लेकर आवेदन दिए थे। जिसका विरोध करते हुवे आज नवीन बस स्टेंड के ठेला व्यापारी और रिक्सा चालको ने पुराने बस स्टेंड पर भीख में तीन फिट जमीन मांगी है क्योंकि बसे बाजार में शुरू होने से इनका घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। और वाहनों की किस्त का बोझ भी इन रिक्शा चालकों पर आ जाएगा।

वही नवीन बस स्टेंड पर लाखो रुपए की दुकान लेने वाले भी इसका विरोध कर रहे हे। और नीलामी में दिए लाखो रुपए की मांग कर रहे हे। इसी को लेकर आज तहसील कार्यलाय में अपर कलेक्टर सीएल चनाप से चर्चा कर एसडीएम देवकी नंदन सिंह को ज्ञापन सोपा है। वही एसडीएम ने और अपर कलेक्टर ने इसका समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया हैं।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |