Ad2
Banner1

जिलेभर में पैसा एक्ट की जानकारी एवं जागरूकता हेतु ग्राम सभाओं का आयोजन

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी ने ग्राम मयाला एवं बामंटा पहुंचकर ग्राम सभा में सहभागिता की

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने पैसा एक्ट के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी

अलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के मागर्दशर्न में जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को पैसा एक्ट के बारे में जागरूक करते हुए पैसा एक्ट के संबंध में लागू प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी ने ग्राम मयाला एवं बामंटा पहुंचकर ग्राम सभा में ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्रामीणजनों के पैसा एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने पैसा एक्ट के लागू किये जानेए उसके तहत प्रावधानों तथा प्रावधानों के तहत मिलने वाले अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने पैसा एक्ट के तहत राजस्व संबंधित अधिकारए जलए जंगल एवं जमीनए वन संपदाए भूमि के अधिकार साहुकारी अधिनियमए शराब दुकान संचालन संबंधित प्रावधानो विभिन्न समितियों उनके अधिकार दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया ग्राम स्तर पर स्कूल छात्रावास आंगनवाडी का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने आदि संबंधित अधिकारों एवं प्रावधानों के तहत प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम स्तर पर बनाई जाने वाली विभिन्न समितियों के बारे में जानकारी दी तथा उक्त समिति के दायित्वों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने पैसा एक्ट के तहत पुलिस और प्रकरणों के संबंध में पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभा को प्रदाय अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया पुलिस द्वारा किसी भी प्रकरण में प्रकरण दजर् करने तथा ग्राम सभा दी जाने वाली जानकारी आदि के प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चैधरी ने बताया पैसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी और ग्रामीणों को पैसा एक्ट के संबंध में जागरूक करने हेतु जिलेभर में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही व्यापक स्तर पर जागरूकता हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। उक्त ग्रामसभाओं में पैसा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को इस एक्ट के प्रावधानों की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी पैसा एक्ट के संबंध में अपने प्रश्नों और जिज्ञासा के प्रश्न किये जिनका जवाब अधिकारीगण ने दिया। जिलेभर में ग्राम सभाओं के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्वए तहसीलदारगणए मुख्य कायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मैदानी अमले द्वारा ग्रामीणों को पैसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |