Ad 1

जिलेभर में पैसा एक्ट की जानकारी एवं जागरूकता हेतु ग्राम सभाओं का आयोजन

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी ने ग्राम मयाला एवं बामंटा पहुंचकर ग्राम सभा में सहभागिता की

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने पैसा एक्ट के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी

अलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के मागर्दशर्न में जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को पैसा एक्ट के बारे में जागरूक करते हुए पैसा एक्ट के संबंध में लागू प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी ने ग्राम मयाला एवं बामंटा पहुंचकर ग्राम सभा में ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्रामीणजनों के पैसा एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने पैसा एक्ट के लागू किये जानेए उसके तहत प्रावधानों तथा प्रावधानों के तहत मिलने वाले अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने पैसा एक्ट के तहत राजस्व संबंधित अधिकारए जलए जंगल एवं जमीनए वन संपदाए भूमि के अधिकार साहुकारी अधिनियमए शराब दुकान संचालन संबंधित प्रावधानो विभिन्न समितियों उनके अधिकार दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया ग्राम स्तर पर स्कूल छात्रावास आंगनवाडी का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने आदि संबंधित अधिकारों एवं प्रावधानों के तहत प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम स्तर पर बनाई जाने वाली विभिन्न समितियों के बारे में जानकारी दी तथा उक्त समिति के दायित्वों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने पैसा एक्ट के तहत पुलिस और प्रकरणों के संबंध में पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभा को प्रदाय अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया पुलिस द्वारा किसी भी प्रकरण में प्रकरण दजर् करने तथा ग्राम सभा दी जाने वाली जानकारी आदि के प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चैधरी ने बताया पैसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी और ग्रामीणों को पैसा एक्ट के संबंध में जागरूक करने हेतु जिलेभर में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही व्यापक स्तर पर जागरूकता हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। उक्त ग्रामसभाओं में पैसा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को इस एक्ट के प्रावधानों की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी पैसा एक्ट के संबंध में अपने प्रश्नों और जिज्ञासा के प्रश्न किये जिनका जवाब अधिकारीगण ने दिया। जिलेभर में ग्राम सभाओं के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्वए तहसीलदारगणए मुख्य कायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मैदानी अमले द्वारा ग्रामीणों को पैसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |