पुराने कपड़ों का ग्रामीण क्षेत्र में वितरण किया जाएगा
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
विगत वर्षों में गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पुराने कपड़ों का वितरण किया जाता रहा है गत वर्ष ग्राम को दु ना मैं पुराने कपड़ों का वितरण किया गया था इस वर्ष भी 15 दिसंबर के बाद ग्राम में जाकर ग्रामीणों के बीच पुराने कपड़ों का वितरण किया जावेगा नगर वासियों से आव्हान किया गया है कि जिन भाई बहनों के घर पर पुराने कपड़े जो अनावश्यक हैं और उपयोग में नहीं आ रहे हैं ऐसे कपड़े बच्चों के युवा के एवं वृद्धों के कपड़ों के साथ-साथ गर्म कपड़े शाल स्वेटर मफलर कंडोप बेडशीट आदि धोकर प्रेस करवा कर 15 दिसंबर के पूर्व गायत्री शक्तिपीठ में कपड़ा बैंक में जमा करवा दीजिएगा यह बात गायत्री परिवार के व्यवस्थापक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने कही