Ad 1

वरिष्ठ जन कल्याणम समिति की बैठक संपन्न हुई

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

स्थानीय सिद्धिविनायक गणेश मंदिर परिसर में वरिष्ठ जन कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा वाणी के द्वारा आ य वय का ब्य वरा प्रस्तुत किया गया साथ ही विगत दिनों में किए गए कार्य वृक्षारोपण वृक्षारोपण का बोर्ड स्वास्थ्य शिविर संबंधी चर्चा की गई विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री जीके जोबट प्रवास के दौरान ज्ञापन में तीन मांगे कृष्ण मंदिर से तहसील तक रोड दुरुस्ती नदी की सफाई गार्ड निकालना नवनिर्मित पुल से लेकर मुक्तिधाम तक आरसीसी रोड बनाना संबंधी चर्चा की गई जिसमें रोड दुरुस्ती का कार्य प्रारंभ हो गया है उपस्थित सदस्यों ने बताया कि भविष्य में कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा सहमति लेकर ज्ञापन एवं मांग की जावे डॉ शिवनारायण सक्सेना ने कहा कि समिति नियमित गतिविधि करती रहे ताकि संस्था की सक्रियता बनी रहे बैठक में नव वर्ष में वार्षिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया आगामी बैठक 19 दिसंबर को शहीद चंद्रशेखर आजाद वाचनालय में रखी गई है बैठक में सहयोग राशि प्राप्त करने संबंधी समिति भी बनाई गई बैठक में भूपेंद्र सिंह भदोरिया मगन सिंह डावर डॉक्टर शिव नारायण सक्सेना सुखदेव राठौड़ जगदीश राठौड़ अर्जुन वर्मा सुरेश चंद्र दुबे मांगीलाल डावर शिवराम वर्मा पीसी राठौड़ संतोष जैन वे सता जी इकबाल भाई बोहरा उपस्थित रहे संचालन शिवराम वर्मा ने किया आभार भूपेंद्र सिंह भदोरिया ने व्यक्त किया

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |