जोबट मे खेल अकादमी का हुआ भव्य शुभारम्भ
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट नगर के युवाओं के लिए पेश कीमती तोहफा श्री महेश भामदारे (ऑल इंडिया बॉक्सिंग विजेता) द्वारा दिया गया है खेल अकादमी के रूप में, युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेल अकादमी का शुभारंभ किया गया है एवं इसके साथ राज्य स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया।
संरक्षक- विक्रम जी सेन भारतीय पत्रकार संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष
विशेष अतिथि – श्रीमती बबिता बामनिया एसडीओपी झाबुआ
श्री सुरपाल सुमेरसिहं अजनार अजनार स्टोन क्रेशर
श्री मुकेश जी सोनी ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया जोबट आदी मौजूद रहै
जिसमे विजेता मयंक मुजाल्दा गोल्ड मेडल,महेश भामदरे गोल्ड मेडल, दिनेश खराड़ी गोल्ड मेडल,ऋषभ सोनी गोल्ड मेडल, प्रभाव सिंह गोल्ड मेडल,आदिल मकरानी गोल्ड मेडल,शाहीन मकरानी गोल्ड मेडल,मानवी आसोरिया गोल्ड मेडल,कान्हा भामदरे गोल्ड मेडल,तनु दक्ष भामदारे गोल्ड मेडल,आकाश चौहान सिल्वर मेडल, उमेर मकरानी सिल्वर मेडल,थानसिंह बघेल सिल्वर मेडल, कैरम मुवेल सिल्वर मेडल
इस कार्यक्रम का संचालन रफीक बादशाह व सह संचालक मुकेश निंगवाल द्वारा कीया गया