दो सांडों ने नगर की सड़कों पर मचाया आतंक
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
श्री कृष्ण मंदिर चौपाटी पर दो सांडो ने जमकर आतंक मचाया जिसके कारण वहां खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये साथ ही साथ राहगीरों को भी अपना रास्ता बदलना श्री कृष्ण मंदिर चौपाटी पर सब्जियों की दुकान लगती है बच्चों के खिलौने व खाने पिने की दुकाने है फल फ्रूट की दुकान है मंदिर होने के कारण लोगों का आवागमन पूरा दिन चालू रहता है साथ ही साथ बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है नगरीय प्रशासन का आवारा मवेशियों पर काबू न पाना किसी दिन बड़ी घटना दुर्घटना होने का अंदेशा है