9वां विश्वस्तरीय आयुर्वेद एक्सपो पणजी (गोवा) में हुआ आयोजित
अलीराजपुर के वैद्य डॉ.जीतसिंह बामनिया ने किया म0प्र0 का प्रतिनिधित्व, अंतराष्ट्रीय मंच पर हुए सम्मानित
अलीराजपुर:- भारत सरकार एवं गोवा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में नौवीं वर्ल्ड आयुर्वेद तथा आरोग्य एक्सपो का आयोजन पणजी (गोवा)में दिनाँक 8 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2022 तक हुआ।
जिसमें अलीराजपुर ज़िले के वैद्य जीतसिंह बामनिया ने किया मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बामनिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।
सम्मेलन में देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल,गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक,आयुष सचिव श्री राजेश कोटेचा के साथ ही विश्व के 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।सम्मेलन के अंतिम दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तीन नेशनल आयुष इंस्टीट्यूट का तोहफ़ा दिया ओर प्रधानमंत्री ने रविवार को समापन के अवसर पर राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया जिसमें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM) गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH) दिल्ली शामिल है।
सम्मेलन में एक्सपो में 300 से अधिक विश्व स्तरीय आयुर्वेद कंपनी ने अपनी औषधियों को प्रदर्शित किया।जिसमें विश्व के पाच हज़ार से अधिक वैधों ने हिस्सा लिया।
जीतसिंह बामनिया अलीराजपुर ज़िले के छोटे से ग्राम बोकड़िया से निकल कर वैद्य तक के सफ़र कर आदिवासी समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं,लगन और ईमानदारी से कड़ी मेहनत कर जीवन में उच्चाईयां को प्राप्त करने का संदेश दिया है।
इस उपलब्धि एवं सम्मानित होने पर आदिवासी कर्मचारी – अधिकारी संगठन (आकास), आदिवासी एकता परिषद्, अजाक्स,जयस के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।