Ad 1

फतेह क्लब मैदान पर आयोजित पटेल ट्राफी का शुभारंभ विधायक पटेल ने किया

प्रतिदिन हो रहे है रोमांचक क्रिकेट मैच

अलीराजपुर:-  स्थानीय फतेह क्लब मैदान पर पूर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल एवं स्व.उपेंद्र पँवार की स्मृति में ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक मुकेश पटेल के अतिथिय मे सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेश की 16 आमंत्रित टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में बड़ौदा, इंदौर, खंडवा, भोपाल, झाबुआ, धार, बड़वानी, आलीराजपुर आदि जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन समिति के यूवा पार्षद पुष्पराज पटेल एवं यूवा नेता दिलिप पटेल ने बताया कि स्पर्धा की विजेता टीम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश पटेल एवं आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल द्वारा एक लाख पचास हजार रुपये का पुरस्कार व ट्राफी दी जाएगी। द्वितीय पुरस्कार के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चीतल पँवार के तरफ से पचहत्तर हजार व ट्राफी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कारों का वितरण होगा। शुभारंभ के अवसर पर अतिथि मुकेश पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर विधायक पटेल ने आमंत्रित टीमों को बधाईयाँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की | 

टूर्नामेंट का पहला पहला मैच झाबुआ और राजपिपला के बीच खेला गया। फतेह क्लब में प्रतिदिन रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है | इसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी सहित आमजन शिरकत कर रहे हैं | शुभारम्भ के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, समाजसेवी यतीन्द्र सेठ भाटी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार, नपा उपाध्यक्ष साबिर बाबा, खुर्शीद अली दीवान, सोनू वर्मा सहित क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.     |     अजाक्स एवं आकास संगठन कि आपत्ति के बाद सहायक आयुक्त ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उच्च पद प्रभार के आदेश किये जारी     |     जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला     |     त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कस्बा अलीराजपुर के व्यापारीगणों की बैठक हुई     |     सेवा ही संकल्प ..ग्रुप परिवार ने नवचेतना महिला मंडल अध्यक्ष सचिव का स्वागत किया।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |