अलीराजपुरताज़ा खबर तापमान मैं आ रहीं लगातार गिरावट एवं शीत लहर के कारण जिला कलेक्टर ने स्कूलों के किया समय परिवर्तित By Juber Mohammad On Jan 5, 2023 1,154 🔊 ख़बर सुनें अलीराजपुर लगातार तापमान में आ रहीं गिरावट एवं शीत लहर के कारण जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सीबीएसई / आईसीएसई / माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं बोर्ड से संबंध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वी तक के समस्त विद्यालयों का संचालन समय परिवर्तन जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आदेश के जरिए किया है 1,154 Share