Ad2
Banner1

एबीवीपी का जिला छात्र सम्मेलन 21 जनवरी को संपन्न होगा इसमें 5 हजार से अधिक छात्र जुटने के आसार

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
मंगलवार 10 जनवरी को छात्र सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ

आलीराजपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला छात्र सम्मेलन 21 जनवरी को संपन्न होगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज मंगलवार को छात्र सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिह जी डामोर एवं विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत की प्रांत छात्रा प्रमुख सुश्री मोनिका पाटीदार जी एवं पीजी कॉलेज जनभागिदारी समिति के अध्यक्ष श्री संजय जी गुप्ता उपस्थित रहे। एबीवीपी के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया की जिला छात्र सम्मेलन पूरे देश भर में ABVP के 75वर्ष पूर्ण होने पर विधार्थी परिषद अमृत महोत्सव मना रहा है जिसको लेकर यह बड़े छात्र सम्मेलन आयोजित किए जा रहे आलीराजपुर मे भी तैयारियां जोरों पर हैं।

यह कार्यक्रम का उद्घाटन समाधि स्थल पर होगा। इसमें आलीराजपुर जिले की 6 इकाई के करीब 5 हजार से अधिक छात्र जुटेंगे। समाधि स्थल से बस स्टैंड तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। समाधि स्थल पर प्रस्ताव सत्र भी रहेगा। बस स्टैंड पर खुला सम्मेलन रहेगा। इसमें छात्र नेता संबोधित करेंगे। जिले की शैक्षणिक समस्या और सुझाव को लेकर मंच से बात रखी जाएगी। समस्याओं को सुलझाने के भी प्रयास होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर मंत्री केतन चौधरी, नगर अध्यक्ष मोनिका डावर, विभाग छात्रावास प्रमुख ऊँकार चौहान, सावल सिह पचाया, अभिषेक जोशी, छात्र नेता विनय चौहान जी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मदन डावर, सहित आदि परिषद कार्यकर्ता एवं समाजसेवी व परिषद के पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |