Ad 1

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वैक्‍सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया

लॉकडाउन : ग्राम में 10 एक्टिव केस होने पर लगाया जा सकता है.!! 

बड़ी खट्टाली । जिले में कोरोना टीकाकरण के दौरान रविवार को जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी, एसडीएम शायमवीर सिंह, एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने सयुंक्त रूप से बड़ी व छोटी खट्टाली सहित कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। वही ग्राम छोटी खट्टाली के वेक्सिनेशन सेंटर पहुच कर टीकाकरण की स्थिती का जायजा लिया। छोटी खट्टाली में 35 लोगो का ही टीकाकरण हुआ जबकि लक्ष्य 92 लोगो का था।

जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कोरोना गाइडलाइन की पालन के साथ टीकाकरण के पात्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ टीका लगने के पश्चात् लाभार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय तक ठहराव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पत्रकार व लोगों से वार्ता कर कोरोना टीकाकरण के प्रति भयभीत न होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने और 28 दिन बाद टीके की दूसरी खुराक लगवाने की बात कही। उन्होंने टीकाकरण के प्रति अन्य पात्र लोगों को जागरूक करने, भ्रामक प्रचार, अफवाहों से दूर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।

10 एक्टिव केस होने पर लगाया जा सकता है लॉकडाउन

जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुवे बताया कि अगर ग्राम में 10 से ज्यादा एक्टिव केस हो जाते है तो 9-10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी, एसडीएम श्यामवीर सिंह, एसडीओपी दिलीपसिंह बिलवाल, एएसआई सोभरन पाल, अधिकारी सहित पत्रकारगण एवं कर्मचारी उपस्थित मौजूद रहे।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |