Ad 1

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वैक्‍सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया

लॉकडाउन : ग्राम में 10 एक्टिव केस होने पर लगाया जा सकता है.!! 

बड़ी खट्टाली । जिले में कोरोना टीकाकरण के दौरान रविवार को जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी, एसडीएम शायमवीर सिंह, एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने सयुंक्त रूप से बड़ी व छोटी खट्टाली सहित कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। वही ग्राम छोटी खट्टाली के वेक्सिनेशन सेंटर पहुच कर टीकाकरण की स्थिती का जायजा लिया। छोटी खट्टाली में 35 लोगो का ही टीकाकरण हुआ जबकि लक्ष्य 92 लोगो का था।

जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कोरोना गाइडलाइन की पालन के साथ टीकाकरण के पात्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ टीका लगने के पश्चात् लाभार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय तक ठहराव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पत्रकार व लोगों से वार्ता कर कोरोना टीकाकरण के प्रति भयभीत न होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने और 28 दिन बाद टीके की दूसरी खुराक लगवाने की बात कही। उन्होंने टीकाकरण के प्रति अन्य पात्र लोगों को जागरूक करने, भ्रामक प्रचार, अफवाहों से दूर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।

10 एक्टिव केस होने पर लगाया जा सकता है लॉकडाउन

जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुवे बताया कि अगर ग्राम में 10 से ज्यादा एक्टिव केस हो जाते है तो 9-10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी, एसडीएम श्यामवीर सिंह, एसडीओपी दिलीपसिंह बिलवाल, एएसआई सोभरन पाल, अधिकारी सहित पत्रकारगण एवं कर्मचारी उपस्थित मौजूद रहे।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |