मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने श्री दिवान को जिला संगठन मंत्री बनाया
अलीराजपुर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी ने जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर मे *‘‘जिला संगठन मंत्री‘‘* जैसे महत्वपूर्ण पद पर निरंतर संगठन से जुड़े सक्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री खुर्शीद अली दिवान की नियुक्ति आगामी विधान सभा चुनावो के मद्देनजर जिले मे कांग्रेस संगठन को मजबुती प्रदान करने हेतु की गई है।
श्री दिवान को ‘‘जिला कांग्रेस संगठन मंत्री‘‘ बनाये जाने पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश पटेल, विधायक श्री मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम सेठ, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रकाशचन्द्र जैन एडवोकेट, सैयद मम्मा मियाॅ, ओम प्रकाश गुप्ता, नावेल इमानवेल, जवाहर कोठारी, कमरु अजनार, डाॅ. आराम पटेल, संतोष दादा जैन, पर्वत सेठ, चितल पंवार, यतेन्द्र शर्मा एडवोकेट, इशाक मंसुरी, गोहायड़ा भाई, बिहारी लाल, उषान भाई, इसामुद्दीन कांट्रेक्टर, राजेन्द्र टवली, राजेन्द्र गुड्डु, सानी मकरानी, राहुल परिहार एड., अनिल श्री वास्तव एड., अजीज बलोच, डाॅ. षेख, योगेन्द्र कुमार वाणी एड., शाबीर बाबा, सुरेश सारडा, सुरपाल अजनार, जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार, कैलाश चैहान, ज्ञानसिंह मुजाल्दा, मोहन निंगवाल, पारसिंह बारीया, भुरु अजनार, हरदास चैहान, सरदार अजनार, ललित जैन, सोनु चंदेरी, राजु बामनिया, समरथ राठौर, दिलु पटेल, सोनु वर्मा, सर्वेश सिसोदिया एड., इकबाल मदनी, इरफान मंसुरी, इरशाद मंसरीु, शाहरुख सिंगल, दिलिप पटेल, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की।