क्षेत्र के विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध हूं — विधायक पटेल
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
55 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण का भूमिपूजन विधायक पटेल ने किया
आलीराजपुर क्षेत्र का समुचित विकास हो इसके लिए मैं प्रयत्नशील हूं, विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, फलिया फलिया में पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध हूं | मेरा प्रयास रहता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों मे कोई कमी नहीं आए |जिससे ग्रामीणजनों को इसका लाभ मिलता रहे | विधानसभा क्षेत्र की जनता की आवाज और विकास के लिए भोपाल स्तर तक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं | उक्त बातें विधायक मुकेश पटेल ने मनरेगा अंतर्गत अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मोरियागांव पंचायत मे 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुलिया निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही |
ग्रामीणों का किया सम्मान
इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने ग्रामीणजनों का हार फूल मालाओं से स्वागत कर उनका सम्मान किया | विधायक पटेल ने पूजा-अर्चना कर
ग्राम के बुजुर्ग एवं युवाओं से गेती चलवाई | उक्त पुलिया निर्माण होने से ग्रामीणजनों में हर्ष की लहर देखने को मिली और उन्होंने विधायक पटेल का आभार माना | इस दौरान विधायक पटेल ने उपस्थित ग्रामीणजनों से अपने बच्चों को शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली, सड़क, पानी आदि समस्याओ के लिए उनका दरवाजा ग्रामीणों के लिए 24 घंटे खुला है | इस अवसर पर मोरियागांव पंचायत सरपंच लखन भाई, फलियामऊ सरपंच रघु भाई, चांदपुर सरपंच राजू भाई, कांग्रेसी नेता दौलत बोकड़िया, मंगला, जेनटा, किनछा, जुवानसिंह, किशन, हरसिंह, रतनसिंह, हिरला सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे |