चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्ती, अलीराजपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
इरशाद मंसुरी/मोहम्मद जोबट वाला ✍🏻
अलीराजपुर:- चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चाइनीज मांझे से लोग घायल व चोटिल हो जाते है। इस संबंध में आगामी मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर थाना प्रभारी शिवराम तरोले द्वारा मय फोर्स के साथ शुक्रवार को कस्बा अलीराजपुर में पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझे की चेकिंग की गई।दुकानदारों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई की चाइनीज मांझे को न बेचा जाए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी, अगर किसी के दुकान से चाइनीज मांझे प्राप्त हुए तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, साथ ही चेकिंग के दौरान कही भी चाइनीज मांझे प्राप्त नही हुए।
चेकिंग के दौरन थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि वे इस घातक डोर से अपने बच्चों को दूर रखें तथा चाइना डोर की जगह साधारण डोर ही खरीदकर दें। उन्होंने कहा कि चाइना डोर बेचने, खरीदने व प्रयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले हुए हैं व उल्लंघन करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।