Ad 1

चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्ती, अलीराजपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

इरशाद मंसुरी/मोहम्मद जोबट वाला ✍🏻

अलीराजपुर:- चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चाइनीज मांझे से लोग घायल व चोटिल हो जाते है। इस संबंध में आगामी मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर थाना प्रभारी शिवराम तरोले द्वारा मय फोर्स के साथ शुक्रवार को कस्बा अलीराजपुर में पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझे की चेकिंग की गई।दुकानदारों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई की चाइनीज मांझे को न बेचा जाए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी, अगर किसी के दुकान से चाइनीज मांझे प्राप्त हुए तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, साथ ही चेकिंग के दौरान कही भी चाइनीज मांझे प्राप्त नही हुए।

चेकिंग के दौरन थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि वे इस घातक डोर से अपने बच्चों को दूर रखें तथा चाइना डोर की जगह साधारण डोर ही खरीदकर दें। उन्होंने कहा कि चाइना डोर बेचने, खरीदने व प्रयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले हुए हैं व उल्लंघन करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |