शिक्षा के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक परिवर्तन की ध्वजवाहक रही है अभाविप – राकेश पटेल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर का जिला छात्र सम्मेलन छात्र गर्जना आलीराजपुर के समाधी स्थल पर युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जिसमें मुख्य अथिति अखिल भारतीय जनजाति छात्र कार्य सहप्रमुख श्री राकेश पटेल जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया की परिषद की यह 75 वर्षो की यात्रा में abvp ने देश भर में शिक्षा क्षेत्र में कई परिवर्तनकारी आंदोलन किए जिसमें चाहे धारा 370 की बात हो, या जम्मू कश्मीर में तिरंगा जलाने पर उसके विरोध में श्रीनगर आंदोलन हो, चाहे प्रदेश की या स्थानीय समस्याओं की बात हो परिषद हर समय छात्रों के साथ खड़े रहने वाला एकमात्र छात्र संगठन है।
मंच पर उपस्थित जिला कार्यवाह मनीष राठौर जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद् दलगत राजनीति से ऊपर रहकर काम करने वाला छात्र संगठन है जो देश की हर परिस्थिति में समाज के साथ , छात्रों की आवाज बनता है , अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा की छात्राए अपनी फेसन से ज्यादा अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे और कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री और अध्यक्ष परिषद से निकले हुए है, प्रास्ताविक भाषण करते हुए जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया की जिले में परिषद ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए कई आंदोलन प्रदर्शन किए और छात्रों के हितों में छात्रवृति और आवास के लिए परिणामकारी प्रदर्शन किए, कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री केतन चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अथिति, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, एवं कार्यवाह जी का आभार व्यक्त किया साथ ही, मीडिया, पुलिस, स्वास्थ विभाग का भी आभार प्रकट किया।
इसके पश्चात छात्रशक्ति शहर के मुख्य मार्गो से हजारों की संख्या होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची, जहां खुला मंच हुआ जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्री निलेश सोलंकी ने खुलें मंच से कहा कुछ लोग महापुरुषों को जातियों में बांटकर राजनीति कर रहे हैं, उनकी दुकानें बंद होने वाली है, जनजातीय समाज के महापुरुषों की मुर्तियां पर जाकर दारू की धार डालकर समाज को गलत प्रस्तुत किया जा रहा है, ये लोग चाहते हैं विद्यार्थी पढ़ाई कर आगे नहीं बढ़े, हमारे समाज के विद्यार्थी अब जागरूक हो गए वो अब सबके साथ आगे बढ़ना चाहते है, मालवा प्रांत सह मंत्री श्री भूषण ग्रेवाल ने कहा की जनजाती समाज का षडयंत्र पूर्वक धर्मांतरण के लिए लोभ लालच देकर भोले भाले जनजाति समाज का बहला-फुसलाकर धर्मांतरण किया जा रहा है।
छात्र गर्जना जिला छात्र सम्मेलन में विभाग संयोजक श्री प्रताप कटारा, विभाग छात्रावास प्रमुख ओमकार जी चौहान, मदन डावर हिरतान तोमर, रमेश बारिया, विनय चौहान, सावल सिंह पचाया, अभिषेक जोशी, सुजल सेन, ऋषिता सेन, राहुल डावर, आकाश डुडवे, धीरेंद्र सहरिया, हंसराज किराड़, उद्घाटन सत्र का मंच संचालन कविता ब्रजवासी एवं खुले मंच का संचालन रोहित सस्तिया ने किया ।