कलेक्टर कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में बैठे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका धरने पर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
प्रशासन को दी चेतावनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा 6 दिन में अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो करेंगे उग्र आंदोलन
अलीराजपुर कलेक्टर ऑफिस के बाहर ऑफिस चरणबद्ध धरने पर बैठी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
478 आंगनवाड़ी केंद्रों में आज से जड़े रहेंगे ताले
नहीं मिला जिले के सैकड़ों बच्चों को पोषण आहार
अलीराजपुर:- सैकड़ों बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों से पोषण आहार नहीं मिलेगा। जिले के सभी 478 आंगनवाड़ी केंद्रों में 6 दिनों तक ताले जड़े रहेंगे।केंद्रों में तालाबंदी कर से सोमवार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मिनी कार्यकर्ता धरना आंदोलन शुरू किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ मांगे पूरी नहीं होने तक अब पीछे नहीं हटेंगा।छह दिवसीय प्रदर्शन के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग का कोई भी कार्य कार्यकर्ताओं के द्वारा नहीं किया जाएगा। धरना आंदोलन कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ताओं के अलीराजपुर कलेक्टर ऑफिस के बाहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ (भारतीय मजदूर संघ) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की निम्नांकित जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है। कई मांगों को पूरा किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा आश्वासन दिया गया है बावजूद आज तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ताओं के द्वारा मांगे पूरी नहीं करने को लेकर सोमवार 23 जनवरी से शनिवार 28 जनवरी तक तालाबंदी काम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ प्रदान किए जाने, सरकार द्वारा घोषित 1500 रु एरियर्स के साथ भुगतान किया जाने, राज्य सरकार को केंद्र सरकार से समन्वय कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में संशोधन किए जाने, मानदेय या मानसेवा की जगह नियमित और सीधी भर्ती की जाने और नियमानवली बनाई जाने, जब तक नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन नहीं किया जाता है तब तक अतिरिक्त मानदेय या में केंद्र से निर्धारित महंगाई भत्ते को लागू कर भुगतान किया जाए एवं कम से कम 18000/ 9000 रू.कार्यकर्ता सहायिका को भुगतान किए जाने, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की ओर से कम से कम 500000/- रू.का स्वास्थ्य बीमा कराया जाने आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने, महिला बाल विकास के अतिरिक्त किसी भी अन्य कार्य में डियूटी न लगाई जाने, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रत्येक मद में प्राप्त राशि और पोषण, खेल, स्वास्थ्य संबंधित सभी सामग्री उनके केंद्रों पर समय सीमा में उपलब्ध कराई जाये धरने में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंजुला लोहार एवं जिले के पदाधिकारी, जिला मंत्री धनसिंह कनेश, जिला अध्यक्ष रेशमा बामनिया,कमला रावत लुम्बई बघेल,नीरू चौहान,सरोज चौहान,विनीत चौहान,निर्मला चौहान,रंजीत कनेश,प्रेमलता अजनार,धनी डावर, सूरज बामनिया,संगीत तोमर,दया मंडलोई उपस्थित रहे