Ad2

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा हिस्सा ना दिलाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरखड के विधार्थियो को 26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा हिस्सा ना दिलाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरखड़ के विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा 7 जनवरी से बता दिया था कि आपको 26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनजाति नृत्य पर प्रदर्शन करना है, तब विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली और स्कूल से चयन होकर वह विधार्थी खेल परिसर पहुँचे जब बिना प्रैक्टिस कराए उनको बाहर कर दिया तब सीधे विद्यार्थि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी प्राप्त होते ही विद्यार्थियों के पास गए जिसमें विधार्थीयो का कहना है की हमे 1500-1500 रुपए की ड्रेस खरीदवाई और हम पूर्ण गणवेश के साथ तैयार है पर प्राचार्य नहीं चाहता कि हम हमारा जनजाति नृत्य करें। अभाविप जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया कि इन विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य का अवसर यदि नहीं मिलता है तो विद्यार्थियों का उत्साह टूटेगा और इनके कपड़े के पैसे वेस्टेज जाएंगे नहीं उनको वह घागरे लुगड़े आगे काम आएंगे प्रशासन को कोई ऐसी व्यवस्था करके उनको पार्टिसिपेट करवाना चाहिए। विद्यार्थियों का कहना है कि हमें नृत्य से क्यों रोका जा रहा है हमें यदि पहले से बता देते तो हम ड्रेस नहीं खरीदी करते। इस अवसर पर नगर मंत्री केतन चौधरी, नगर सहमंत्री शुजल सेन, हिरतान तोमर, कल्पेश डावर, सहित स्कूल के छात्र मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!