Ad2

आज मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल और पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के द्वारा ग्राम ककराना मैं पूजा अर्चना कर चुनरी अर्पण की एवं मां नर्मदा जी का आशीर्वाद लिया

विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि आज के ही दिन मां नर्मदा का जन्म हुआ था और मां नंदा अमरकंटक से प्रकट होकर खंभात की खाड़ी में जाकर समाहित हो गई थी नर्मदा जयंती के दिन दीपदान करने का बहुत महत्व बताया गया है और क्षेत्र के सभी श्रद्धालु आज के दिन सायंकाल मां नर्मदा को दीपों से सजा कर मां नर्मदा का जन्म उत्सव मनाते हैं

कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल जी ने कहा की मां नर्मदा जी की जयंती पर सेवा भाव से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं,माई का ही एक ऐसा दरबार है जहा पर अमीर, गरिब,उच,नीच,का भेदभाव नहीं किया जाता,मा नर्मदा जी की जयंती को एतिहासिक रूप से मनाया क्योंकी जिसके कारण पूरी दूनिया टिकी हुई है देश की आधी आबादी और देश के किसान मा नर्मदा जी के जल से जीवीत है विश्व की एक मात्र नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है और सौभाग्य की बात है कि हम सब मा नर्मदा जी के तट पर जन्म लिए है और उनके गोद में खेलकर बड़े हुए है

इस कार्यक्रम में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राठौड़, श्याम सैंडी राठौड़,शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पवार आईटी सेल जिला अध्यक्ष मनिष चौहान, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष श्रीपाल ठकराल, पिंटू सेन, सुरेश सेठ,सोंडवा आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र डूडवा,आदि उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!