आज मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल और पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के द्वारा ग्राम ककराना मैं पूजा अर्चना कर चुनरी अर्पण की एवं मां नर्मदा जी का आशीर्वाद लिया
विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि आज के ही दिन मां नर्मदा का जन्म हुआ था और मां नंदा अमरकंटक से प्रकट होकर खंभात की खाड़ी में जाकर समाहित हो गई थी नर्मदा जयंती के दिन दीपदान करने का बहुत महत्व बताया गया है और क्षेत्र के सभी श्रद्धालु आज के दिन सायंकाल मां नर्मदा को दीपों से सजा कर मां नर्मदा का जन्म उत्सव मनाते हैं
कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल जी ने कहा की मां नर्मदा जी की जयंती पर सेवा भाव से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं,माई का ही एक ऐसा दरबार है जहा पर अमीर, गरिब,उच,नीच,का भेदभाव नहीं किया जाता,मा नर्मदा जी की जयंती को एतिहासिक रूप से मनाया क्योंकी जिसके कारण पूरी दूनिया टिकी हुई है देश की आधी आबादी और देश के किसान मा नर्मदा जी के जल से जीवीत है विश्व की एक मात्र नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है और सौभाग्य की बात है कि हम सब मा नर्मदा जी के तट पर जन्म लिए है और उनके गोद में खेलकर बड़े हुए है
इस कार्यक्रम में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राठौड़, श्याम सैंडी राठौड़,शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पवार आईटी सेल जिला अध्यक्ष मनिष चौहान, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष श्रीपाल ठकराल, पिंटू सेन, सुरेश सेठ,सोंडवा आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र डूडवा,आदि उपस्थित रहे