जोबट नगर में मनाया गया शहीद दिवस, रखा गया 2 मिनट का मौन
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण जोबट नगर के कृष्ण मंदिर चौराहे पर किया गया। जहां शासन ने इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे,
जिसको लेकर शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के रूप में 11 बजे सायरन बजाकर 2 मिनट का मौन रख कर जोबट प्रशासन की ओर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें जोबट की जनता भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर कृष्ण मंदिर चौराहे पर शामिल हुई इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जोबट एसडीएम देवकीनंदन सिंह, एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय देवड़ा, नगर परिषद सीएमओ आरती खेडेकर,नायब तहसीलदार निर्भय पटेल, व जोबट नगर की जनता श्रद्धांजलि देने को लेकर मौके पर मौजूद रहे !