Ad2

नगर मे बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तैयार

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

सिंघम स्टाइल में नजर आयेंगे अब जोबट थाना प्रभारी

जोबट नगर में बेलगाम हो चुके चोर आए दिन चुनौती दे रहे हैं लगातार हो रही चोरीयो की वारदातों से एक तरफ जहां आम लोगों में भय व्याप्त है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस को भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ के लिए अब थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने खाका तैयार कर लिया है। जोबट में थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। नगर के कई इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिसकर्मियों को रात्रि में सतर्कता के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से दिन और रात के समय होने वाली लूट, चोरी, समेत अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इसके साथ चोरों की धरपकड़ में भी पुलिस को आसानी होगी। वहीं लगातार हुई चोरियों की घटनाओं का भी जल्द पर्दाफाश जोबट पुलिस करेगी व नगर के सभी नागरिको से भी अपील की गई है कि जिस जिस के घर किराए से किरायेदारों को दिए गये है वह सभी 5 दिवस के अंदर अपने किरायेदारों की जानकारी जोबट पुलिस थाना में दर्ज कराएं

नगर जोबट में चप्पे-चप्पे पर नज़र रख कर चोर गैंग, गुंडा तत्व को खत्म करेगी जोबट पुलिस

जोबट पिछले कुछ दिनो से चोरी की वारदात बढ़ी हैं। चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में इसलिए असफल साबित हो रही है। क्योंकि जिस व्यक्ति के यहां चोरी या कोई वारदात होती है वह पुलिस थाने तक अपनी शिकायत लेकर नहीं जाते है, वहीं पुलिस प्रशासन की ही खामिया तलाश करने लगते हैं ,थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने बताया कि चोरों की धरपकड़ व वारदात को अंकुश लगाने के लिए नगर जोबट के प्रत्येक चिन्हित जगहों पर दो-दो पुलिस की टीम का गठन किया है। प्रत्येक टीम में शामिल पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहकर गश्त करेंगे। इसके अलावा भी कई टीमों को चोरों की धरपकड़ के लिए नगर के चारो ओर लगाया गया है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |