वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा अलीराजपुर कस्बें मे सक्रिय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.सेंगर ने बताया कि विगत दिनों से कस्बा अलीराजपुर मे लगातार वाहन चोर गिरोह के द्वारा लगातार दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। वाहन चोर गिरोह के द्वारा सक्रिय होकर लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। विगत दिनों कस्बा अलीराजपुर में दो पहिया वाहन चोरी की लगातार 04 घटनाओं को अज्ञात आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया था।
अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श₹एस.आर.सेन्गर व एसडीओपी अलीराजपुर आदित्यप्रतापसिंह ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में जानकारी प्राप्त होनें पर संदेहियों से गंभीरता एवं सख्ती से पूछताछ करनें पर ज्ञात हुआ कि 7 सदस्यीय गिरोह के द्वारा कस्बा अलीराजपुर में 04, जोबट में 01 एवं गुजरात से 01 इस प्रकार कुल 06 वाहन चोरी की वारदातें इनके द्वारा की गई थी। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आरोपी सिकरिया ऊर्फ शिवराज पिता ज्ञानसिंह पटेल फलिया चिचलगुडा, नानकिया पिता सरदार, निवासी झोझगा फलिया बोराना एवं अन्य 05 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार 07 सदस्यीय वाहन चोर गिरोह से 06 मो.सा. जिसमें 02 बुलेट है, कुल कीमत करीबन 05 लाख रू की जप्त कर गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.सेंगर द्वारा कोतवाली पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले एवं इनके अधीनस्थ टीम के अन्य सदस्यों के द्वारा उक्त सराहनीय कार्य के लिये टीम को बधाई दि है।