रविदास जन्म जयंती की तैयारी, 5 फरवरी 2023 को को धुमधाम से मनाई जाएगी
अलीराजपुर मुख्यालय के कृषि उपज मंडी प्रांगण में संत रविदास जन्म जयंती मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविदास समाज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कोर कमेटी की बैठक रखी गई रविदास समाज संगठन के जिलाध्यक्ष शंकर हरवाल ने बताया कि 5 फरवरी 2023 को दोपहर 2: 30 बजे से शोभायात्रा कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर टॉकीज चौराहा, बस स्टैंड, महात्मा गांधी मार्ग ,से हाट गली होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी इसके पश्चात 7:00 बजे से प्रसादी ,8:00 से 9:00 बुजुर्गों एवं अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन ,रात्रि 9:00 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन होगा गायक कलाकार तारा सिंह डोडवे राष्ट्रीय लोक कबीर गायक इंदौर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री जोगेंद्र सिंह सस्तिया ने जिले के समस्त समाज जन से अपील करते हुए कहा कि फूलमाल में रविदास जी मंदिर (धाम) में महाआरती एवं प्रसादी के पश्चातअलीराजपुर मुख्यालय पर जिला स्तरीय रविदास जयंती में शामिल होने के लिए कहा गया।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला संरक्षक सुकलाल सोलंकी मीडिया प्रभारी अनिल हरवाल जिला संगठन मंत्री दिनेश सिसोदिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष जुवानसिंह सस्तिया उपाध्यक्ष प्रताप सस्तीय प्रकाश सोलंकी जिला संयोजक मदन हरवाल, जिला उपाध्यक्ष रमेश सोलंकी ,यजमान दिनेश सस्ते समाजसेवी भूलाभाई ,राजेश चौकिया गुमान हरवाल कालू सिंह हरवाल, प्रताप सिसोदिया, कमलेश , राजू सस्तीय ,दिलीप सस्तिया कमलेश हरवाल इत्यादि उपस्थित थे।