अलीराजपुर भाजपा कार्यालय पर पहुँचे क्रष्णा गोले व आदिल तिगाले का पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा किया भव्य स्वागत
बड़वानी नगर पालिका की जित पर प्रभारी नागर सिंह जी चौहान व टीम का आभार व्यक्त किया
अलीराजपुर ज़िला कार्यालय पर अचानक बड़वानी नगर मण्डल के अध्यक्ष क्रष्णा जी गोले व बड़वानी अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष आदिल जी तिगाले ने पहुँच कर कार्यकर्ताओ से आम जनचर्चा की जिसमे ज़िला महामन्त्री मोहम्मद हुसैन मन्सूरी (पाक़ीज़ा)द्वारा बताया गया के उक्त कार्यक्रम में अलीराजपुर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रिंकेश तंवर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ज़िला मीडिया पत्रकार प्रभारी दीपक राठौर राकेश सैन सलीम कुरैशी आशिकुद्दीन मक़रानी मुस्तक़ीम मुग़ल सचिन योगी अमिन मन्सूरी मासूम मकरानी इस्हाक़ मुग़ल अजय प्रजापत मजीद रंगरेज़ रतनसिंह यासिर मन्सूरी सहित अनैक कार्यकर्तागण उपस्तिथ हुए !!