Ad2

ग्राम छोटा खुटाजा में भजन के माध्यम से शिवराज मामा को जगाने का प्रयास

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम झिरण, ग्राम भेरूघाटी व ग्राम छोटा खुटाजा में कार्यक्रम आयोजित किया गया । ग्राम झिरण व भेरूघाटी में सभा कर कांग्रेस की 15 महीने की सरकार की उपलब्धियों को बताया गया । वही ग्राम खुटाजा में भजन के माध्यम से शिवराज मामा मामा के जागने का आव्हान किया । भजन की प्रस्तुति में रोड, बिजली, पानी, पुलिया, नोकरी जैसी समस्याओं से सरकार को अवगत कराते हुए शिवराज मामा जागो का आव्हान किया ।

कार्यक्रम में महेश पटेल ने कहा कि मामा शिवराज विकास यात्रा निकलने जा रहे है मै कहता हूं आगामी चुनाव में हम उनकी विनाश यात्रा नकालेंगे । आज ग्राम खुटाजा में भाजपा की 18 साल की सरकार के बाद भी यहां न तो रोड ने किसी प्रकार का विकास द8खाई दे रहा है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!