Ad2

किसान सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन संपन्न, कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर एवं डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया

अलीराजपुर:- दिनांक 2 फरवरी 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर में एक दिवसीय किसान सम्मेलन एवं समग्र ग्राम ग्रामीण विकास परियोजना शुभारंभ कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर एवं डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अरविंद कुमार शुक्लाजी माननीय कुलपति ,राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर ने उद्बोधन में प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में बताया कि हम कैसे प्राकृतिक खेती से विनाशक खेती की ओर बढ़ते जा रहे हैं और कैसे हम अन्न की गुणवत्ता को खोते जा रहे हैं इसको कैसे बढ़ाया जा सकता है मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सीएल चनाप ,एडीएम अलीराजपुर ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिए जाने वाले प्रयासों और महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

विशेष अतिथि श्रीमती लक्ष्मी गामड़ मैडम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने प्राकृतिक खेती करते हुए कैसे उद्यमिता विकास किया जाता है और अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है इसके बारे में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत में किसान सम्मेलन में उन कार्यशाला का उद्देश्य डॉक्टर आर के यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले में प्राकृतिक खेती की स्थिति एवं संभावना और उद्देश्य के बारे में अतिथियों को जानकारी दी साथ ही जिले में कृषि के वर्तमान परिदृश्य चर्चा की

डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर संस्था एवं ग्रामीण विकास परियोजना का परिचय संस्था के टीम लीडर श्री कमलेश रजत ने दिया गया,

कार्यक्रम में डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर संस्था अहमदाबाद से आये श्री जसवंत भाई ने बताया कि किसान कंपनियां कैसे किसानों को आगे बढ़ाने में भूमिका निभा रही है और आदिम जाति ग्रामोदय प्रोड्यूसर कंपनी यह अलीराजपुर जिले में किस तरीके से काम कर रही है इसके बारे में विस्तार से समझाएं। विशेष अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पाठक मैडम भी उपस्थित थी

कार्यक्रम के दौरान पीजी कॉलेज अलीराजपुर के एमएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा श्री विनय चौहान के नेतृत्व में प्राकृतिक खेती विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसको अतिथियों एवं कृषकों द्वारा काफी सराहा गया

कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती एवं आदिवासी उत्पादक कंपनी के प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए कार्यक्रम उपरांत माननीय कुलपति महोदय द्वारा कार्यक्रम में आयोजित प्राकृतिक खेती एवं भूमि एवं जल संरक्षण विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में चल रहे विभिन्न इकाइयों कड़कनाथ पालन बकरी पालन पशुपालन केंचुआ खाद उत्पादन अजोला उत्पादन पान उत्पादन औषधीय पादप वाटिका इकाई का अवलोकन भी किया

कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री सज्जन सिंह चौहान उप संचालक पशु चिकित्सा श्री सोलंकी सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कैलाश चौहान सहायक संचालक मत्स्य श्री संदीप वर्मा जी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम में 25 ग्रामों के 550 किसान भाइयों एवं बहनों ने भाग लिया

आभार श्री मुकेश जी बैनल तकनीकी सहायक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया। इस दौरान डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर संस्था एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री सुनील वाणी श्री विजय यादव श्री नकुल पाटीदार श्री धर्मेंद्र पाटीदार श्री राजेश पासी श्री उमेश श्री राधु आदि का विशेष सहयोग रहा

कार्यक्रम उपरांत माननीय कुलपति महोदय ने इंद्र सिंह की चौकी के कृषक श्री चंद्र सिंह चौहान के आम के बगीचे का भ्रमण किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा

प्रगतिशील कृषक श्री युवराज सिंह ग्राम छोटा उंडवा कि यहां पर स्ट्रॉबेरी खीरा और आम की विभिन्न प्रजातियों को देखकर माननीय कुलपति महोदय ने उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!