हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ बुरहानी नव निहाल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो ने दिखाई अपनी अदाकारी
अलीराजपुर बुरहानी नव निहाल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोउल्लास के साथ से मनाया गया स्थानीय सोरवा नाका पर स्थित माँ पार्टी गार्डन में सांस्कृतिक एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दिप जालाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीमति सेना पटेल ने बच्चों व विद्यालय परिवार को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री शाबीर बाबा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हे आगे बढ़ने की प्ररेणा दी व शाला परिवार का आभार माना। स्कूल प्राचार्य श्रीमती फातेमा मर्चेंट ने स्कूल की जानकारी दी है व बच्चों को मोटिवेशन किया। इसके बाद बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने शमा बाध दिया जिसमें डांस, नाटक व ईनाम वितरण किया।
कार्यक्रम से खुश होकर मुस्तन मर्चेंट के द्वारा 5100 रूपये व खुर्शीद मर्चेंट के द्वारा 5100 रूपये दिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर शकिल द्वारा की गई प्रोग्राम का संचालन निधि बनकर व नकिया मेम के द्वारा किया गया आभार व्यक्त अशरफ खान के द्वारा किया गया।