Ad2

नाबालिक को अपहरण कर बलात्‍कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रूपये अर्थ दण्ड

न्‍यायालय:-विशेष न्‍यायाधीश(मनोहरलाल पाटीदार) पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा ग्राम मोईवागेली को दोषी पाते हुये धारा 5एल/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम में आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया । शासन की ओर से प्रकरण में संचालन श्री प्‍यारेलाल चौहान विशेष लोक अभियोजक (एडीपीओ) तहसील पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ झाबुआ, द्वारा बताया फरियादी द्वारा थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई कि दिनांक 10.02.2021 को उसकी लड़की पीडि़ता उम्र करीबन 14 वर्ष की होकर कक्षा 8 वीं तक पढाई-लिखाई की है, वर्तमान में पढ़ाई नहीं कर रही है। दिनांक 22.01.2021 को शाम करीब 7-8 बजे वह तथा उसकी पत्नि व उसकी लड़की पीडि़ता वगैरा परिवार के लोग घर थे, उसकी लड़की पीडि़ता ने उसे बोला कि वह गांव में दुकान पर बिस्‍कीट लेने जा रही है, कहकर घर से गई थी, जो वापस रात्रि में घर पर नहीं आई बाद उसने उसकी लड़की पीडि़ता की तलाश उसने ग्राम चारणपुरा, गोपालपुरा, झावलिया, रलियावन आदि जगह तलाश किया, उसके रिश्‍तेदारी में लड़की पीडि़ता की तलाश करने पर उसे कोई पता नहीं चला बाद में उसे पता चला कि ग्राम मोईवागेली का गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा भी उक्‍त घटना दिनांक से ही उसके घर पर नहीं है। उसे पुरी शंका है कि उसकी लड़की पीडि़ता को गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा निवासी मोईवागेली का जबरन बहला-फुसलाकर उसकी औरत बनाने की नियत से भगाकर ले गया होगा। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया । विवेचना दिनांक 20.02.2021 को अपहृता/पीडि़ता पुत्री आयु 14 साल निवासी चारणपुरा को दस्‍तयाब कर कथन लिये गये, जिसने उसके कथन में गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा ग्राम मोईवागेली द्वारा बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नियत से अपहरण कर ले जाना, बलात्‍संग करना एवं घटना की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देना बताया एवं प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से उक्‍त प्रकरण को जिले का जघन्‍य चिह्नित एवं सनसनीखेज घोषित करते हुए विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

न्‍यायालय:-विशेष न्‍यायाधीश(मनोहरलाल पाटीदार) पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा ग्राम मोईवागेली को दोषी पाते हुये धारा 5एल/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम में आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया । शासन की ओर से प्रकरण में संचालन श्री प्‍यारेलाल चौहान विशेष लोक अभियोजक (एडीपीओ) तहसील पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा किया गया।

सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ

जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन)

जिला झाबुआ (म.प्र.)

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!