Ad 1

नाबालिक को अपहरण कर बलात्‍कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रूपये अर्थ दण्ड

न्‍यायालय:-विशेष न्‍यायाधीश(मनोहरलाल पाटीदार) पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा ग्राम मोईवागेली को दोषी पाते हुये धारा 5एल/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम में आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया । शासन की ओर से प्रकरण में संचालन श्री प्‍यारेलाल चौहान विशेष लोक अभियोजक (एडीपीओ) तहसील पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ झाबुआ, द्वारा बताया फरियादी द्वारा थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई कि दिनांक 10.02.2021 को उसकी लड़की पीडि़ता उम्र करीबन 14 वर्ष की होकर कक्षा 8 वीं तक पढाई-लिखाई की है, वर्तमान में पढ़ाई नहीं कर रही है। दिनांक 22.01.2021 को शाम करीब 7-8 बजे वह तथा उसकी पत्नि व उसकी लड़की पीडि़ता वगैरा परिवार के लोग घर थे, उसकी लड़की पीडि़ता ने उसे बोला कि वह गांव में दुकान पर बिस्‍कीट लेने जा रही है, कहकर घर से गई थी, जो वापस रात्रि में घर पर नहीं आई बाद उसने उसकी लड़की पीडि़ता की तलाश उसने ग्राम चारणपुरा, गोपालपुरा, झावलिया, रलियावन आदि जगह तलाश किया, उसके रिश्‍तेदारी में लड़की पीडि़ता की तलाश करने पर उसे कोई पता नहीं चला बाद में उसे पता चला कि ग्राम मोईवागेली का गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा भी उक्‍त घटना दिनांक से ही उसके घर पर नहीं है। उसे पुरी शंका है कि उसकी लड़की पीडि़ता को गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा निवासी मोईवागेली का जबरन बहला-फुसलाकर उसकी औरत बनाने की नियत से भगाकर ले गया होगा। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया । विवेचना दिनांक 20.02.2021 को अपहृता/पीडि़ता पुत्री आयु 14 साल निवासी चारणपुरा को दस्‍तयाब कर कथन लिये गये, जिसने उसके कथन में गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा ग्राम मोईवागेली द्वारा बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नियत से अपहरण कर ले जाना, बलात्‍संग करना एवं घटना की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देना बताया एवं प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से उक्‍त प्रकरण को जिले का जघन्‍य चिह्नित एवं सनसनीखेज घोषित करते हुए विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

न्‍यायालय:-विशेष न्‍यायाधीश(मनोहरलाल पाटीदार) पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी गोविन्‍द पिता भैरू जाति कटारा ग्राम मोईवागेली को दोषी पाते हुये धारा 5एल/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम में आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया । शासन की ओर से प्रकरण में संचालन श्री प्‍यारेलाल चौहान विशेष लोक अभियोजक (एडीपीओ) तहसील पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा किया गया।

सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ

जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन)

जिला झाबुआ (म.प्र.)

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |