वाहन चौर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा मजबुत, एक आरोपी सहित दो मोटर साइकिल जप्त
विगत दिनों से कस्बा अलीराजपुर मे वाहन चोर गिरोह के द्वारा लगातार दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। वाहन चोर गिरोह के द्वारा सक्रिय होकर लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। विगत दिनों कस्बा अलीराजपुर में दो पहिया वाहन चोरी की लगातार अज्ञात आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया था।
अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर सेंगर व एसडीओपी अलीराजपुर आदित्यप्रतापसिंह ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपी के बारें में जानकारी प्राप्त होनें पर संदेही से गंभीरता एवं सख्ती से पूछताछ करनें पर ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी द्वारा कस्बा अलीराजपुर में 02 वाहन चोरी की वारदातें की गई थी । अलीराजपुर पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप पिता माधुसिंह भीलाला उम्र 23 वर्ष नि. डही सदर बाजार कालोनी जिला धार को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी से 02 मोटर साइकिल कीमती 1.6 लाख की जप्त कर गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले एवं उनके अधिनस्थ टीम के अन्य सदस्यों के द्वारा उक्त सराहनीय कार्य के लिये टीम को बधाई दी है।