चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम देवली के पटेल फलिया का मामला
जोबट विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने पच्चीस हजार की आर्थिक मदद देने की करी घोषणा
अलीराजपुर-चंद्रशेखर आजाद नगर से करीब 10 किमी दूर ग्राम देवली के पटेल फलिया में गैस सिलेंडर फट जाने से 4 मकानों में आग लग गई। इससे घरेलू सामान और आभूषण जलकर राख हो गए।
घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने बताया बाबू पिता गजिया जाति पटलिया के घर में दो बैल, एक भैस, केशवा पिता गजिया के मकान में आग लगने से कपास व खाने का अनाज, कपड़े, 500 ग्राम चांदी के जेवर जल कर खाक हो गए। इसके अलावा भगला और शामला के मकान में घरेलू सामान जल गया। बताया जा रहा है आगजनी में चारों मकान से करीब 8 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवराम जमरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इनके अलावा एसडीओपी नीरज नामदेव, एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे।
ऐसे लगी आग
पुलिस के अनुसार केशवा पिता गजिया अपने घर में खाना बना रहा था। हवा चलने के कारण चिंगारी कपास में चली गई । खाना बनाने के बाद सभी सो गए। इससे आग बढ़ी ओर पास में रखे 5 किलो के गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फट गया। इससे आग फैल गई। गांव वालों ने तुरंत आग बुझाना शुरू किया। नगर परिषद का फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबु पाया।
जोबट विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने पच्चीस हजार की आर्थिक मदद देने की करी घोषणा
जोबट विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत अपनी माता श्री मति सुलोचना रावत के इलाज के लिए मुंबई गए हुए है। जब उनको घटना के बारे में जानकारी दी गयी तब उन्होंने चन्द्र शेखर आजाद नगर से भाजपा नेता भूपेंद्र डावर को फोन के माध्यम से मोके पर भेज कर जानकारी ली जो चार मकान में नुकसान हुआ है प्रत्येक को और पच्चीस पच्चीस हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की गई।