Ad2

“ऑपरेशन हेलो” के तहत 77 गुमे हुए मोबाईल ट्रेस कर लौटाई लोगों की खुशियां”

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

09 फरवरी को 77 मोबाईल, जिनकी कीमत करीबन 11 लाख 50 हजार रूपये है, खोजे जाकर संबंधित मोबाईल धारकों को दिये

अलीराजपुर पुलिस की सॉयबर शाखा को संपूर्ण जिले में गुम हुये मोबाईलों के संबंध में आवेदन प्राप्‍त हुये थे। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बढे स्‍तर पर मोबाईल गुम होनें संबंधी प्राप्‍त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये। सॉयबर पुलिस टीम को गुम मोबाईलों को खोजनें हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार अलीराजपुर सॉयबर पुलिस टीम के द्वारा आवेदको के गुमें हुए मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु “ऑपरेशन हेलो” अभियान की शुरूआत की गई थी। इसी के अगले क्रम में मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर प्रथम चरण में 40 एवं द्वितीय चरण में 45 इस प्रकार कुल 85 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल खोजकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्द किये जा चुके हैं, जिनकी कीमत करीबन 09 लाख रूपये हैं। इसी क्रम में “ऑपरेशन हेलो” के तृतीय चरण के तहत आज दिनांक 09 फरवरी को 77 मोबाईल, जिनकी कीमत करीबन 11 लाख 50 हजार रूपये है, खोजे जाकर संबंधित मोबाईल धारकों को दिये जा रहे है।

मोबाईल प्राप्‍त आवेदकों के द्वारा इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुये अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना को पुलिस की अच्‍छी पहल करना बताया, जिसका उनके द्वारा स्‍वागत किया गया।

उक्त कार्य में उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्‍ठ श्री आदित्‍यप्रताप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले एवं अलीराजपुर की तकनीकी सायबर पुलिस टीम के सदस्‍य प्रआर. दिलीप चौहान, आर. विशाल धारवार , आर. प्रमोद भयडीया एवं आर राहुल का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना के तहत कोई भी मोबाईलधारक मोबाईल गुम होनें की सूचना तुरंत अपनें निकटतम थानें पर सूचना देकर अपनें गुम मोबाईल के बारें में जानकारी प्राप्‍त कर सकता है, यह अलीराजपुर पुलिस की एक अच्‍छी पहल है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!