Ad 1

“ऑपरेशन हेलो” के तहत 77 गुमे हुए मोबाईल ट्रेस कर लौटाई लोगों की खुशियां”

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

09 फरवरी को 77 मोबाईल, जिनकी कीमत करीबन 11 लाख 50 हजार रूपये है, खोजे जाकर संबंधित मोबाईल धारकों को दिये

अलीराजपुर पुलिस की सॉयबर शाखा को संपूर्ण जिले में गुम हुये मोबाईलों के संबंध में आवेदन प्राप्‍त हुये थे। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बढे स्‍तर पर मोबाईल गुम होनें संबंधी प्राप्‍त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये। सॉयबर पुलिस टीम को गुम मोबाईलों को खोजनें हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार अलीराजपुर सॉयबर पुलिस टीम के द्वारा आवेदको के गुमें हुए मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु “ऑपरेशन हेलो” अभियान की शुरूआत की गई थी। इसी के अगले क्रम में मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर प्रथम चरण में 40 एवं द्वितीय चरण में 45 इस प्रकार कुल 85 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल खोजकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्द किये जा चुके हैं, जिनकी कीमत करीबन 09 लाख रूपये हैं। इसी क्रम में “ऑपरेशन हेलो” के तृतीय चरण के तहत आज दिनांक 09 फरवरी को 77 मोबाईल, जिनकी कीमत करीबन 11 लाख 50 हजार रूपये है, खोजे जाकर संबंधित मोबाईल धारकों को दिये जा रहे है।

मोबाईल प्राप्‍त आवेदकों के द्वारा इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुये अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना को पुलिस की अच्‍छी पहल करना बताया, जिसका उनके द्वारा स्‍वागत किया गया।

उक्त कार्य में उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्‍ठ श्री आदित्‍यप्रताप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले एवं अलीराजपुर की तकनीकी सायबर पुलिस टीम के सदस्‍य प्रआर. दिलीप चौहान, आर. विशाल धारवार , आर. प्रमोद भयडीया एवं आर राहुल का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना के तहत कोई भी मोबाईलधारक मोबाईल गुम होनें की सूचना तुरंत अपनें निकटतम थानें पर सूचना देकर अपनें गुम मोबाईल के बारें में जानकारी प्राप्‍त कर सकता है, यह अलीराजपुर पुलिस की एक अच्‍छी पहल है।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |