जोबट में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देते हुए अपनी सतर्कता दिखाइ
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला और पुलिस ने सुरक्षा और कानून के प्रति व्यवस्थाओं को बनाए रखने हेतु संदेश दिया
जोबट नगर में पुलिस प्रशासन के द्वारा रविवार शाम को नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला और नगर में शांति सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने और पुलिस ने अपनी सतर्कता बरतते हुए नगर में फ्लैग मार्च निकाला। क्योंकि लगातार नगर में हो रही अवैध गतिविधि और बाइकर्स पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस सक्रिय है, और नगर में शांति बनी रहे उसी को प्रमुख लक्ष्य बनाते हुए थाना प्रभारी विजय देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के छोटा बस स्टैंड, लक्ष्मीगंज, सुभाष मार्ग, एमजी रोड, बड़े बस स्टैंड से होकर विभिन्न मार्ग से फ्लैक मार्च निकाला। जिसमें कुलदीप राठौर के साथ पुलिस जवान की पूरी टीम मौजूद रही।