Ad2
Banner1

12 वीं के छात्र ने 10 वीं के छात्र को इतना पीटा कि कान से सुनाई देना बंद हुआ, पिता का आरोप पुलिस ने नहीं लिया आवेदन, शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठा सवाल-मामला सेजावाड़ा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का

 

खलील मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📲9977479922

आलीराजपुर/उदयगढ़:- चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र के ग्राम सेजावाड़ा का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार 12वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की इस कदर पिटाई की कि उसके कान में खराब आ गई। पीड़ित छात्र का पिता आरोपी छात्र पर कार्रवाई करना चाहता है लेकिन पिता का आराेप है कि पुलिस आवेदन लेने से इनकार कर रही है।

घटना 31 जनवरी की है। उदयगढ़ क्षेत्र के ग्राम देकालकुआ का रहने वाला ईश्वर पिता इंदरसिंह एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र है। वह कक्षा 6ठी से वहीं पढ़ रहा है। छात्र के पिता इंदरसिंह ने बताया घटना वाली शाम रोज की तरह सभी कक्षाओं के विद्यार्थी खाना लेने के लिए अलग-अलग कतार में खड़े थे। उनका बेटा ईश्वर भी कतार में खड़ा था। तभी कक्षा 12वीं का छात्र निलेश पिता वीरसिंह आया और उससे विवाद करने लगा। उसका कहना था तूने हमसे पहले लाइन में लगकर खाना कैसे ले लिया। इसके बाद निलेश ने ईश्वर की जमकर पिटाई की। अन्य छात्रों ने बचाने का प्रयास लेकिन फिर भी आरोपी छात्र उसे मारता रहा। पिटाई के कारण उसे चोट आई और कान से भी खून निकलने लगा। छात्रावास अधीक्षक ने दोनों छात्र के परिजन को सूचना दी। इसके बाद ईश्वर को उपचार के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसके कान में खराबी आने की बात कही। कुछ दिन पिता ने उसका इलाज कराया लेकिन ईश्वर के प्रैक्टिकल थे इसलिए वह उसे दोबारा स्कूल छोड़ आया। पिता इंदरसिंह का कहना है बेटे को कान में सुनाई नहीं दे रहा है।

फरियादी का आरोप पुलिस ने नहीं लिया आवेदन

ग्राम देकालकुआं के इंदरसिंह बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करना चाहता है। इसके लिए उसने चंद्रशेखर आजाद नगर थाने में जाकर आवेदन देना चाहा तो पुलिस ने लेने से मना कर दिया कहां संबंधित चोकी पर आवेदन करें। इंदरसिंह ने बताया आरोपी छात्र ग्राम बरझर का रहने वाला है। उसने बताया मेरे बेटे को जब आरोपी छात्र मार रहा था तब एक टीचर ने उसे बचाया वरना उसकी हालत और खराब हा सकती थी। हालांकि फिलहाल बेटे की हालत ठीक है।

अधीक्षक लापरवाह, प्राचार्य का फोन रहता है बंद

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक जोखला पालीवाल को पहले भी लापरवाही के कारण अधिकारी फटकार लगा चुके हैँ। मामले में उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि की। पालीवाल ने बताया कि बरझर के रहने वाले कक्षा 12वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र के साथ मारपीट की थी। उनका कहना है आरोपी छात्र पर रेस्टिकेट की कार्रवाई की गई है। हालांकि वे ये भी कहते हैं कि उन्होंने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में नहीं दी। संस्था प्राचार्य शेखर कुलकर्णी का फोन अक्सर बंद हीी रहता है। उनसे चर्चा करने के लिए उन्हें मोबाइल लगाया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।

पहले भी सुर्खियों में रह चुका है यह विद्यालय

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिछले साल भी सुर्खियों में रहा था। यहां के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट कर रहे थे। इतना ही नहीं जूनियर छात्रों से कपड़े तक धुलवाए जा रहे थे। तब अधिकारियों ने जैसे-तैसे मामले को संभाल लिया था। लेकिन विद्यालय के अंदर चल रही गड़बड़ी एक बार फिर सामने आई है। अब देखना है कि अधिकारी मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं।

क्या बोले चौकी प्रभारी

वर्जन — फिलहाल दोनों पक्षों में आपसी समझोता हो गया है दुसरे पक्ष द्वारा इलाज करारिया गया है। फिर भी यदि पिडित परिवार कार्यवाही चाहता है तो लिखित शिकायत करें निशपक्ष कार्यवाही की जाएगी।

 

दिलीप माली चौकी प्रभारी सेजावाडा*
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |