Ad2

12 वीं के छात्र ने 10 वीं के छात्र को इतना पीटा कि कान से सुनाई देना बंद हुआ, पिता का आरोप पुलिस ने नहीं लिया आवेदन, शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठा सवाल-मामला सेजावाड़ा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का

 

खलील मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📲9977479922

आलीराजपुर/उदयगढ़:- चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र के ग्राम सेजावाड़ा का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार 12वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की इस कदर पिटाई की कि उसके कान में खराब आ गई। पीड़ित छात्र का पिता आरोपी छात्र पर कार्रवाई करना चाहता है लेकिन पिता का आराेप है कि पुलिस आवेदन लेने से इनकार कर रही है।

घटना 31 जनवरी की है। उदयगढ़ क्षेत्र के ग्राम देकालकुआ का रहने वाला ईश्वर पिता इंदरसिंह एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र है। वह कक्षा 6ठी से वहीं पढ़ रहा है। छात्र के पिता इंदरसिंह ने बताया घटना वाली शाम रोज की तरह सभी कक्षाओं के विद्यार्थी खाना लेने के लिए अलग-अलग कतार में खड़े थे। उनका बेटा ईश्वर भी कतार में खड़ा था। तभी कक्षा 12वीं का छात्र निलेश पिता वीरसिंह आया और उससे विवाद करने लगा। उसका कहना था तूने हमसे पहले लाइन में लगकर खाना कैसे ले लिया। इसके बाद निलेश ने ईश्वर की जमकर पिटाई की। अन्य छात्रों ने बचाने का प्रयास लेकिन फिर भी आरोपी छात्र उसे मारता रहा। पिटाई के कारण उसे चोट आई और कान से भी खून निकलने लगा। छात्रावास अधीक्षक ने दोनों छात्र के परिजन को सूचना दी। इसके बाद ईश्वर को उपचार के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसके कान में खराबी आने की बात कही। कुछ दिन पिता ने उसका इलाज कराया लेकिन ईश्वर के प्रैक्टिकल थे इसलिए वह उसे दोबारा स्कूल छोड़ आया। पिता इंदरसिंह का कहना है बेटे को कान में सुनाई नहीं दे रहा है।

फरियादी का आरोप पुलिस ने नहीं लिया आवेदन

ग्राम देकालकुआं के इंदरसिंह बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करना चाहता है। इसके लिए उसने चंद्रशेखर आजाद नगर थाने में जाकर आवेदन देना चाहा तो पुलिस ने लेने से मना कर दिया कहां संबंधित चोकी पर आवेदन करें। इंदरसिंह ने बताया आरोपी छात्र ग्राम बरझर का रहने वाला है। उसने बताया मेरे बेटे को जब आरोपी छात्र मार रहा था तब एक टीचर ने उसे बचाया वरना उसकी हालत और खराब हा सकती थी। हालांकि फिलहाल बेटे की हालत ठीक है।

अधीक्षक लापरवाह, प्राचार्य का फोन रहता है बंद

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक जोखला पालीवाल को पहले भी लापरवाही के कारण अधिकारी फटकार लगा चुके हैँ। मामले में उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि की। पालीवाल ने बताया कि बरझर के रहने वाले कक्षा 12वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र के साथ मारपीट की थी। उनका कहना है आरोपी छात्र पर रेस्टिकेट की कार्रवाई की गई है। हालांकि वे ये भी कहते हैं कि उन्होंने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में नहीं दी। संस्था प्राचार्य शेखर कुलकर्णी का फोन अक्सर बंद हीी रहता है। उनसे चर्चा करने के लिए उन्हें मोबाइल लगाया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।

पहले भी सुर्खियों में रह चुका है यह विद्यालय

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिछले साल भी सुर्खियों में रहा था। यहां के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट कर रहे थे। इतना ही नहीं जूनियर छात्रों से कपड़े तक धुलवाए जा रहे थे। तब अधिकारियों ने जैसे-तैसे मामले को संभाल लिया था। लेकिन विद्यालय के अंदर चल रही गड़बड़ी एक बार फिर सामने आई है। अब देखना है कि अधिकारी मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं।

क्या बोले चौकी प्रभारी

वर्जन — फिलहाल दोनों पक्षों में आपसी समझोता हो गया है दुसरे पक्ष द्वारा इलाज करारिया गया है। फिर भी यदि पिडित परिवार कार्यवाही चाहता है तो लिखित शिकायत करें निशपक्ष कार्यवाही की जाएगी।

 

दिलीप माली चौकी प्रभारी सेजावाडा*
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!