Ad2

गौसेवक मेंत्री और आजाद स्कूल अतिथि षिक्षक संध ने विधायक पटेल को सौपा ज्ञापन

अलीराजपुर:- म0प्र0 गौसेव संघ भोपाल की जिला इकाई अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष श्री षिवभानु डोडवा सहित अन्य पदाद्धिकारियों के साथ गत दिनांक 10 फरवरी 2023 को अपनी वाजिब मांग से अवगत कराया कि गौसेवक मेंत्री को पंचायत स्तर पर उचित मानदेय व स्थाई नियुक्ति प्रदान की जावे। साथ ही जिले के आजाद स्कूल अतिथि षिक्षक संघ इकाई अलीराजपुर द्वारा भी अपनी मांग से अवगत कराते हुए ज्ञापन विधायक मुकेष पटेल विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर को सौपा गया।

इनकी मांग है कि प्रदेष के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षो से अतिथि षिक्षक पूर्ण, निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहें है। स्कूल अतिथि षिक्षकों के लिए नीति बनाकर अन्य राज्यों की तर्ज पर भविष्य सुरक्षित/पदस्थायित्व करने की मांग की गई है। इनकी मांगो के सबंध में विधायक पटेल ने आष्वत कराते हुए कहा की आपकी मांगे वाजिब है मै आपके साथ हूं मौं आपकी मांग को अपने स्तर से सरकार के समक्ष रखूंगा और आपके लिए लड़ाई भी लड़ूंगा। क्योंकि इस बाहूल्य आदिवासी जिला ग्रामीण कृषि एवं मजदूरी पर निर्भर है। यहा हर परिवार में 10 से 12 मवेषी है जिनकी स्वास्थ्य सेवा इन्हीं गौसेवकों द्वारा निरंतर की जा रही है। विगत दिनों प्रदेष व देष में लंपी वायरस पशुओं को गम्भीर बिमारी से लड़ने के लिए इन्हीं गौसेवकों ने का किला है। शासन इनकी मांगो को संज्ञान में ले और पूरी करें। साथ ही इस जिले में वर्तमान में कई स्कूलें जहां पर स्थाई षिक्षक नहीं होने से इन्ही अतिथि षिक्षकों द्वारा विगत 14-15 वर्षो से अध्यापन कार्य कराते आ रहें है। मैं शासन से मांग करता हूं कि अतिथिति षिक्षकों की भी मांगो को संज्ञान में ले और पूरी करें।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!