विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेता विशाल रावत द्वारा विधायक निधि से आगजनी में हुए नुकसान का दिया मुआवजा
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत भूपेंद्र जी डावर व संबंधित अधिकारीगण द्वारा ग्राम देवली मौके पर पहुंचकर जिन ग्राम वासियो घर में आग जनी से ज्यादा नुकसान हुआ है मवेशियों का व जानवरों की नुकसानी हुई है
उन परिवार को ₹166000 जिनके पास पसु है उन्हें तत्काल राशि मंजूर की गई व 30,000 मकान वालों को अलग-अलग राशि विधायक निधि से दिलवाई गई और सब को सांत्वना दी गई मौके पर पहुंचकर सब के दुख में शामिल हुए व सवाद किया व अन्य जानकारी प्राप्त की। श्री रावत ने कहां जोबट विधानसभा हमारा परिवार है और आपका दुख हमारा दुख है आपके सुख दुख में हम हमेशा हर समय हर संभव खड़े रहेंगे आपकी परेशानी हमारी परेशानी है मदद का प्रयास हर संभव किया जाएगा