आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संघ ने नारैबाजी कर निकाली विशाल रैली
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱 7869717495
जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगो व समस्याओ को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल रैली निकाली। रैली मे शिक्षक हाथो मे तख्तीयां लिए अपने नियमतिकरण एवं अधिकार को लेकर गगनभेदी नारै लगाते हुए चल रहे थे। रैली नगर का भ्रमण करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। जहां उन्होने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा इस अवसर पर जिलेभर के आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे।
पहले की सभा फिर निकाली रैली
आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संघ ने कार्य अनुभव के
आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता प्राथमिक,
माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आयोजित करने एवं अन्य मांगो को लेकर सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष भीका गणावा के नेत्रत्व मे टंकी मेदान पर एक सभा आयोजित की गई। सभा को वक्ताओ ने बारी-बारी से संबोधित कर संघ की एकजुटता पर जोर दिया। यहां से संघ ने रैली मे जिलेभर के अतिथि शिक्षको ने शिरकत कर अपनी मांगो को लेकर विरोध दर्ज कराया।
प्रमुख मांगे
अतिथि शिक्षक जिस पद पर कायर्रत है उसे रिक्त न मानते हुवे 12 महा का सेवा काध वेतन वृद्धि दो गुना किया जाए। कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय परीक्षा आयोजित कि जायें। प्रतिवषर्नुसार 03 अंक देकर 10 वर्षो मं 30 अंक बोनस प्रदान कि जाये। विभागीय पात्रता परीक्षा में अंक 33 प्रतिशत रखा जाये।
विधायक पटेल को ज्ञापन सौपा
क्षैत्रीय विधायक मुकेश पटेल को ज्ञापन सौपा गया और सौपते समय पटेल ने 2023 में हमारी सरकार बनती है। तो कैबिनेट में सबसे पहले नियमित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री भीका गणवा जिला सचिव लोगसिंह चैहान सभी ब्लाॅक के ब्लाॅक अध्यक्ष और जिला मिडिया प्रभारी कमलेश चैहान गोविन्द्र भिण्डे़ अल्केश सोलंकी हरसिंह धाकड़ भलसिह चैहान रामंिसह तोमर हिरू कनेश कैलाश मण्डलोई महिला अध्यक्ष दीपमाला गुप्ता रीतु चैहान सुनिता डुडवे दक्षा वरिया गीता भिण्डे एवं समस्त जिले के अतिथि शिक्षक उपस्थिति हुवे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया ।
20 फरवरी तक सरकार निणर्य नही लेती है तो 21 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल राजधानी भोपाल की धरा पर किया जायेगा।