अलीराजपुर:- स्थानीय बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने रात को 8 बजे नीम चौक से कैंडल मार्च निकाला गया, जो बस स्टैंड पर पहुंचा, जहां पर छात्रों व नागरिकों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर दीप जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
छात्र नेता निलेश सस्तिया ने उपस्थित छात्रों को बताया कि चार साल पहले 14 फरवरी के दिन ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे। आज हम उन्हीं जवानों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया की भारत में ऐसे भी कई देश विरोधी ताकतें हैं, जो हमेशा भारत व भारतीय सेना के विरुद्ध काम करते हुए आई है, जिसका घोर विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के अंदर रहकर युवाओं को देश के प्रति समर्पित बनाने का काम करती हैं। विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्षों से हमेशा राष्ट्रहित और समाज हित में काम करते हुए भारतीय सेनाओं का भी साथ देती आई है।
नगर मंत्री केतन चौधरी ने बताया की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आम सभा में नारा देते हुए कहा कि सेना के सम्मान में परिषद है मैदान में इसी के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी कहा कि विद्यार्थी परिषद मात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो हमेशा से सेना के सम्मान की बात करता आया है।
इस अवसर पर विभाग छात्रावास प्रमुख ऊँकार चौहान, छात्र नेता राहुल सोनू डावर, नगर सहमंत्री शुजल सेन, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मदन डावर, छात्र नेता विनय चौहान, नगर सहमंत्री कविता ब्रजवासी, यश चौहान, ऋषिता सेन, भूमि वास्कले,साहिल तोमर,सज्जान चौहान,हिरतान तोमर, अनिल मेडा, दीपक चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता संजय गुप्ता सहीत कई नगर के गणमान्य लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत मे परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।