Ad 1

जोबट की बेटी साक्षी भयड़िया द्वारा पिथौरा पेंटिंग के कार्य को देख देश के प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा

अदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

 

दिल्ली में आदि महोत्सव लोक कला प्रदर्शनी में हमारे क्षेत्र आदिवासी जिला अलीराजपुर के जोबट नगर की लक्ष्मण सिंह भयड़िया की बेटी साक्षी भयडीया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की ओर अपने जिले अपने गांव अपने समाज का गौरव बढ़ाया और उन्हें अपने अलीराजपुर जिले की संस्कृति मोदी जी को बताई और पूरे प्रोग्राम में सबसे ज्यादा देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने साक्षी से बात की और उनके एजुकेशन के बारे में पूछा

उनके काम के बारे में पूछा उनके द्वारा बनाई जाने वाली पिथौरा पेंटिंग के बारे में पूछा और उन्होंने साक्षी से लाइव पेंटिंग भी बनवाई और साक्षी के द्वार पेंटिंग व अन्य जैसे जैकेट और गमछे उन्हें अपने हाथों से पहनाऐ और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उसके कार्य की बहुत प्रशंसा की वही नगर की बेटी साक्षी भयड़िया ने हमारे मध्यप्रदेश हमारे जिले हमारे गांव का नाम रोशन किया साक्षी भयडीया ऐसी कई एग्जीबिशन में अपनी पेंटिंग प्रदर्शित कर चुकी है हाल ही में उन्हें प्रवासी भारतीय में भी हिस्सा लिया और G 20 जैसे प्रोग्राम भी अटेंड किए इंदौर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी अपनी पेंटिंग को प्रदर्शित किया 13 तारीख को उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और इंदौर में उनकी जनजाति फूड फेस्टिवल और आदिवासी मेले में भी एक प्रदर्शनी लगी थी आदिवासी संस्कृति के ऊपर उन्होंने सीएम को भी अपनी संस्कृति के बारे में बताया और अब उन्होंने नरेंद्र मोदी जी को भी अपनी संस्कृति अपनी लोक कला के बारे में बताया

और मोदी जी बहुत प्रसन्न भी हुए वही इंदौर जैसे महानगर में अपनी खुद की आर्ट गैलरी है जिसका नाम साक्षी ट्राईबल बी आर्ट गैलरी के नाम से भी है उसके इस पिथौरा पेंटिंग के कार्य से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा साक्षी भयडीया के कार्य की बहुत सराहना की वही,जोबट MP टुडे news 24 वासुदेव वाणी,कन्या शाला स्टाफ,अर्पण कला मंच व नगर वासियों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |