Ad2
Banner1

सांसद डामोर द्वारा विधायक वीरसिंह भूरिया पर की गई टिप्पणी पर बोले कांग्रेसी नेता पटेल, कहा आपके मंत्री तो पांचवी फेल

आलीराजपुर | हाथ से हाथ जोडो अभियान कार्यक्रम के तहत पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ की साथ जिले की आजाद नगर ब्लॉक के ग्राम बेहडवा, अमनकुॅआ व संदा पहुँचे | यहां पर ग्रामीणजनों ने ढोल-मांदल के साथ श्री पटेल का जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसी नेता पटेल ने ग्रामीणों को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराया | वहीं उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से भी अवगत कराया | श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया पर टिप्पणी का विरोध करते हुए भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमसिंह पटेल की शिक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा की सांसद महोदय पहले अपनी सरकार के मंत्री प्रेमसिंह पटेल को देखे जो की चोथी पास व पांचवी फेल है । उसके बाद हमारे थांदला विधायक जो की 12 वी पास है, जिन्हे क्षेत्र के लोगों ने गांधीजी की उपाधी दे रखी है, उनपर सोच समझकर उंगली उठाये | श्री पटेल ने कहा की आप पडे लिखों हो और पीएचई विभाग में उच्च अधिकारी भी रहे हो वर्तमान में क्षेत्रिय सांसद हो, उसके बावजुद आज क्षेत्र में नल जल योजना की क्या हालात है, पानी की टंकीया तो बन गईं, लेकिन उनमें आज तक पानी नही पहुचा है । उल्लेखनीय है की मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल लगातार जोबट विधानसभा में हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत सभाए कर रहे है ।

कल सांसद डामोर ने अपनी प्रेसवार्ता में थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को नासमझ व कम पडे लिखे होने की टिप्पणी की थी जिसके विरोध में कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने भाजपा सरकार के ही मंत्री के पांचवी फेल होने की बात कही । वही उन्होंने बताया की हमारे क्षेत्र में कई सरपंच अनपड होने के बाद भी अपनी अपनी पंचायतों में सुचारू रूप से काम कर रहे है तो इस प्रकार किसी की शिक्षा से उसकी काबीलीयत पर प्रश्न चिन्ह लगाना एक सांसद को शोभा नही देता है | श्री पटेल ने कहा की सांसद डामोर पडे लिखे है व उनके ही पूर्व विभाग पीएचई जिसमें वही एक समय उच्च अधिकारी थे की नलजल योजना आज पुरे क्षेत्र में हासीये पर है । कई टंकीया बनकर तैयार हुए कई वर्ष हो चुके है लेकिन पानी आज तक नही पहुचा, पहले अपने गीरेबान में झांके उसके बाद ही किसी पर अपमानजनक टिप्पणी करे । 

इस अवसर पर आजाद नगर ब्लॉक अध्यक्ष लईक भाई, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिश भाभर, सोनू वर्मा, राहुल परिहार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता व सेकडो ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।     |