Ad2

जोबट की बेटी साक्षी भयड़िया द्वारा पिथौरा पेंटिंग के कार्य को देख देश के प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा

अदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

 

दिल्ली में आदि महोत्सव लोक कला प्रदर्शनी में हमारे क्षेत्र आदिवासी जिला अलीराजपुर के जोबट नगर की लक्ष्मण सिंह भयड़िया की बेटी साक्षी भयडीया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की ओर अपने जिले अपने गांव अपने समाज का गौरव बढ़ाया और उन्हें अपने अलीराजपुर जिले की संस्कृति मोदी जी को बताई और पूरे प्रोग्राम में सबसे ज्यादा देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने साक्षी से बात की और उनके एजुकेशन के बारे में पूछा

उनके काम के बारे में पूछा उनके द्वारा बनाई जाने वाली पिथौरा पेंटिंग के बारे में पूछा और उन्होंने साक्षी से लाइव पेंटिंग भी बनवाई और साक्षी के द्वार पेंटिंग व अन्य जैसे जैकेट और गमछे उन्हें अपने हाथों से पहनाऐ और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उसके कार्य की बहुत प्रशंसा की वही नगर की बेटी साक्षी भयड़िया ने हमारे मध्यप्रदेश हमारे जिले हमारे गांव का नाम रोशन किया साक्षी भयडीया ऐसी कई एग्जीबिशन में अपनी पेंटिंग प्रदर्शित कर चुकी है हाल ही में उन्हें प्रवासी भारतीय में भी हिस्सा लिया और G 20 जैसे प्रोग्राम भी अटेंड किए इंदौर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी अपनी पेंटिंग को प्रदर्शित किया 13 तारीख को उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और इंदौर में उनकी जनजाति फूड फेस्टिवल और आदिवासी मेले में भी एक प्रदर्शनी लगी थी आदिवासी संस्कृति के ऊपर उन्होंने सीएम को भी अपनी संस्कृति के बारे में बताया और अब उन्होंने नरेंद्र मोदी जी को भी अपनी संस्कृति अपनी लोक कला के बारे में बताया

और मोदी जी बहुत प्रसन्न भी हुए वही इंदौर जैसे महानगर में अपनी खुद की आर्ट गैलरी है जिसका नाम साक्षी ट्राईबल बी आर्ट गैलरी के नाम से भी है उसके इस पिथौरा पेंटिंग के कार्य से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा साक्षी भयडीया के कार्य की बहुत सराहना की वही,जोबट MP टुडे news 24 वासुदेव वाणी,कन्या शाला स्टाफ,अर्पण कला मंच व नगर वासियों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!