Ad2
Banner1

जोबट की बेटी साक्षी भयड़िया द्वारा पिथौरा पेंटिंग के कार्य को देख देश के प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा

अदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

 

दिल्ली में आदि महोत्सव लोक कला प्रदर्शनी में हमारे क्षेत्र आदिवासी जिला अलीराजपुर के जोबट नगर की लक्ष्मण सिंह भयड़िया की बेटी साक्षी भयडीया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की ओर अपने जिले अपने गांव अपने समाज का गौरव बढ़ाया और उन्हें अपने अलीराजपुर जिले की संस्कृति मोदी जी को बताई और पूरे प्रोग्राम में सबसे ज्यादा देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने साक्षी से बात की और उनके एजुकेशन के बारे में पूछा

उनके काम के बारे में पूछा उनके द्वारा बनाई जाने वाली पिथौरा पेंटिंग के बारे में पूछा और उन्होंने साक्षी से लाइव पेंटिंग भी बनवाई और साक्षी के द्वार पेंटिंग व अन्य जैसे जैकेट और गमछे उन्हें अपने हाथों से पहनाऐ और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उसके कार्य की बहुत प्रशंसा की वही नगर की बेटी साक्षी भयड़िया ने हमारे मध्यप्रदेश हमारे जिले हमारे गांव का नाम रोशन किया साक्षी भयडीया ऐसी कई एग्जीबिशन में अपनी पेंटिंग प्रदर्शित कर चुकी है हाल ही में उन्हें प्रवासी भारतीय में भी हिस्सा लिया और G 20 जैसे प्रोग्राम भी अटेंड किए इंदौर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी अपनी पेंटिंग को प्रदर्शित किया 13 तारीख को उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और इंदौर में उनकी जनजाति फूड फेस्टिवल और आदिवासी मेले में भी एक प्रदर्शनी लगी थी आदिवासी संस्कृति के ऊपर उन्होंने सीएम को भी अपनी संस्कृति के बारे में बताया और अब उन्होंने नरेंद्र मोदी जी को भी अपनी संस्कृति अपनी लोक कला के बारे में बताया

और मोदी जी बहुत प्रसन्न भी हुए वही इंदौर जैसे महानगर में अपनी खुद की आर्ट गैलरी है जिसका नाम साक्षी ट्राईबल बी आर्ट गैलरी के नाम से भी है उसके इस पिथौरा पेंटिंग के कार्य से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा साक्षी भयडीया के कार्य की बहुत सराहना की वही,जोबट MP टुडे news 24 वासुदेव वाणी,कन्या शाला स्टाफ,अर्पण कला मंच व नगर वासियों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

मोदी बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला उपाध्यक्ष, इष्ट मित्र व समाजजन ने दी बधाई।     |     मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मांग     |         |     एम.एस.पाकीज़ा को सदस्यता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर ज़िला कार्यालय पर स्वागत किया     |     कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में हुई     |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छ हमारा घर हमारा गांव शहर रहे।     |     एन.एस.एस.विद्यार्थियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास करता है     |     विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।     |     सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर ऐवज अली सरकार की महफिल     |