मुकेश अखाड़िया बने सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
अलीराजपुर:- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल अलीराजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल की अनुशंसा पर श्री मुकेश अखाड़िया निवासी ग्राम भवरी को जयराज सिंह चौहान (एडवोकेट) , प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाये जाने का नियुक्ति पत्र जारी किया गया । आज विधायक पटेल ने अपने निजी निवास कार्यालय पर श्री अखाड़िया को बधाई देते हुए भूल माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सोपा । श्री अखाड़िया को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर छाई। कार्यक्रम में आई टी सेल जिला अध्यक्ष मनीष चौहान धनसिंह चौहान मंडलम अध्यक्ष, गणेश ब्लॉक अध्यक्ष आईटी सेल , आतिश पचाया सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।