Ad 1

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले में सुरक्षा सहित विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया

*प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले में सुरक्षा सहित विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया*

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

📱7869717495
एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर, एसडीओपी श्रीमती श्रृद्धा सोनकर, एसडीओपी श्री नामदेव सहित राजस्व अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया

अलीराजपुर, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के दिषा निर्देषन एवं मार्गदर्षन में प्रत्येक भगोरिया मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए है। भगोरिया हाट बाजार में आज प्रषासनित एवं पुलिस अधिकारीगण ने भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्हीं प्रबंधों के तहत पुलिस एवं राजस्व अधिकारीगण ने भगोरिया आयोजन को लेकर किये गए यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ड्रोन कैमरों से निगरानी, वाॅच टावर आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज सोंडवा, जोबट, फूलमाल में भगोरिया हाट लगें, जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं पर्यटक उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं पारंपरिक वैषभूषा में भगोरिया में शामिल होकर पूरे उत्साह के साथ नृत्य और झूले, चकरी आदि का आनंद लिया।

विभिन्न ग्रामों के युवाओं के दल बांसुरी और मांदल की सुमधुर धुन पर जमकर थरकते हुए निकले। सुरक्षा प्रबंधों के तहत प्रत्येक भगोरिया हाट बाजार के प्रवेष मार्गों पर बेरिकेटिंग, डाग स्काॅट, महिला पुलिस बल, सिविल डेस में पुलिस बल, वाॅच टावर से माॅनिटरिंग, सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन सहित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लाइव माॅनिटरिंग के प्रबंध किये गए है। एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर, एसडीओपी श्रीमती श्रृद्धा सोनकर, एसडीओपी श्री नामदेव सहित राजस्व अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

 

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |