अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट ✍🏻
उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाया गया पारम्परिक पर्व भागोरिया। ग्रामीणों में देखने मिला विशेष उत्साह, डोल एवं मांडल कि धुन पर पारम्परिक वेश भुषा में ठीकरे। युवक एवं युवतियों ने भी परामप्रीक वेश भुषा में किया नृत्य। टेटू वालो, गन्ने वालो एवं खिलोने वालो कि हुई जन कर बिक्री।
भारतीय जनता पार्टी ने निकली गैर बाँधा समा। राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के प्रदेश महामंत्री एवं जिला पंचायत भदूभाई पचाया के नेतृत्व में भजपा द्वारा पारम्परिक गैर निकली गई जिसमे कि मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नानसिंह चौहान, रत्तीलाला तोमरा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय बामनिया, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जयराजसिंह जादव, भरचंद भूरिया, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश भूरिया आदि भजपा कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल एवं मांडल कि थप पर नृत्य करते हुए हवेलीखेड़ा से ले कर मुख्य बाजार तक गैर निकली। वहीं भीलसेना के शंकर बामनिया ने भागोरिया पर्व का आनंद लिया एवं अपने साथियो के साथ गैर निकली। जयस कार्यकर्ताओ द्वारा भी जयस के झंडे एवं पिले गमचे धारण कर पारम्परिक वेशभूषा में ढ़ोल एवं मांडल कि थाप पर नृत्य करते हुए गैर निकली, जिसमे कनसिंह चौहान, सम्पत धाकड़, अर्जुन चौहान, विकास तोमर, भरत तोमर आदि जयस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भागोरिया में रहा पुलिस का विशेष बंदोबस्त
पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के आदेशानुसार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन एवं सी सी टी वि कैमरे कि मदद से भागोरिया मेले में निगरानी रखी, इसके साथ ही तीन चेकपोस्ट बना कर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो को बाहरी क्षेत्र में रोक दिया गया।