अलीराजपुर | शुक्रवार को ग्राम वालपुर के भगोरिया मेले मे विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल मांदल के साथ गैर निकाली | भगोरिया मेले मे विधायक पटेल ने मांदल बजाकर उपस्थित लोगों को जमकर थिरकाया | इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पटेल को कांधे पर बिठाकर जमकर नृत्य कराया | विधायक पटेल ने ग्रामीणजनो को भगोरीया उत्सव और होली पर्व की शुभकामनायें भी दी |
इस अवसर पर
मुकेश अखाड़िया जिलाध्यक्ष कामगार कांग्रेस प्रकोष्ठ , आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र डोड़वा, धनसिंह चौहान मंडलम अध्यक्ष, कमलेश पचाया ब्लॉक अध्यक्ष, इकराम चौहान जपं सदस्य, संजय चौहान, सुरतान मोरी, रुपाला मोरी अकलेश, जीतेन्द्र मोरी कोसरिया, सरदार पटेल,अर्जुन मौर्य, मिथुन उन्हाला, अंगरसिंह सहित सेकड़ो कार्यकर्ता ओर ग्रामीणजन मौजूद थे ।