Ad 1

आमखूट भगोरिया मे मांदल की थाप पर खूब नाचे शंकर बामनिया भदू पचाया दोनो की जोडी दिखा रही कमाल

आलीराजपुर रविवार को आदिवासी संस्कृति का महापर्व भगोरिया आमखूट मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया हाट में झूले चकरी, सौंदर्य प्रसाधन, बर्फ का गोला, हार गुजरी कुल्फी,आइसक्रीम जैसी दुकानें रही आकर्षण का केंद्र। भगोरिया में राजनैतिक दल ओर सामाजिक संगठन भील सेना के सुप्रीमो शंकर बामनिया भदू पचाया पारंपरिक वेशभूषा में भगोरिया हाट मे शामिल हूए ओर ढोल मांदल की थाप पर सर्व आदिवासी समाज ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ विशाल गेर निकाली।गैर में भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ओर भदू पचाया मांदल बजाते नजर आए ओर सभी को खूब नचाया आपको बतादे की भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ओर भदू भाई पचाया की जोडी जोबट विधानसभा के हर भगोरिया मे हजारो की संख्या मे गैर निकाल रहे है वही सोमवार को आजादनगर भाबरा भगोरिया मे भी भील सेना की तैयारी पूरी है हजारो की संख्या मे रंगारंग गैर निकालने की बात भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ने कही है ।

वही आमखूट भगोरिया मै आज सर्व आदिवासी समाज एवं समस्त जनप्रतिनिधि आमखुट भगोरिया हाट में गैर निकाली जिसमें भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया जिला पंचायत सदस्य कट्ठीवाड़ा भादु भाई पचाया जीमानसिंह भाई मेडा सरपंच विक्रम सेन जी राजेश डावर झेतर सिंह मंडलोई जीभुधरिया तोमर सुभाष तोमर जोहर सिंह तोमर गजल छोटू शिमला भाई तोमर कुंवर सिंह डोंगरगांव विजय डूंगरगांव कैलाश भाई प्रतापपुर रमेश भाई राघु मेहडा. रेवला चोकीदार मेहडा.भुवान बड़वा, मुकेश पचाया, महेंद्र मडोढ, हरू सिंह भाई पूर्व सरपंच रायसिंह भाई पूर्व सरपंच डूंगर गांव नानला मेहडा, खुमला चौहान निर्भय सिंह चौहान परु सिंह पचाई सर्दीलालू मेहडा, नानक पचाया नेहरू मेहडा, राजु मेहडा कनु मेहडा, मंगल सिह मेहडा, इन्दिरिया से गलती कैसरसिग मुनियों कुवरसिग तडवि गुड्डू मेडा गोलू बामनिया नरू मेहडा मुकेश पचाया नजरु पचाया आमखुट, सहीत बडी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए ।

राम भरोसे स्कूल तय समय पर नही आते शिक्षक, सामाजिक कर्याकता दिलीप किराड ने लगाए आरोप, कहा केसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर।     |     कैंसर से पीड़ित महिला के इलाज हेतु जयस ने दिया आवेदन, कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 25000 रुपए राहत अनुदान राशि रेडक्रॉस से की स्वीकृत     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |     कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     हाट गली अलीराजपुर मे हुई नकबजनी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया।     |