Ad 1

अवैध शराब से भरी आयशर सहित दो आरोपी पुलिस हिरासत मे, गुजरात जा रही थी अवैध शराब 

अख्लाक नवाबी गुड्डू की रिपोर्ट ✍🏻

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्कता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में आज तडके दिनांक 14 मार्च 2023 को थाना आंबुआ पुलिस को अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जानें की सूचना मिली, जिस पर आंबुआ थाना प्रभारी उ दिलीप चंदेल के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अपने नेतृत्‍व में अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्‍दी हेतु टीम तैयार कर लगाई गई गई, जिसके परिणामस्‍वरूप जोबट की ओर से आ रहे आयॅसर वाहन क्रमांक MP 13 GB 0902 को ग्राम बोरझाड दरगाह के पास नाकाबंदी कर रोका गया।

पुलिस के रोकनें पर उक्‍त वाहन के चालक व एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर गाडी से ऊतरकर भागने लगे, जिन्हे नाकाबंदी में लगी पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करते हुऐ अनुप पिता गोवर्धन बघेल भीलाला उम्र 30 साल निवासी तडवी फलिया कस्बा जोबट जिला अलीराजपुर व सुरेश पिता सोमला रावत भीलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम अखाड़ा स्कूल फलिया थाना बाग जिला धार के होना बताया। पकड़े गये व्यक्तियो से पुछताछ मे बताया कि आयशर वाहन में अवैध शराब भरी होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्‍थल से वाहन को थानें पर लाया गया, जिसमें बडी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों की अवैध शराब परिवहन कर गुजरात में सप्‍लाई करनें की योजना थी। आबुआ पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफतार कर थाना आंबुआ में अपराध क्रमांक अप. क्र. 68/2023, धारा 34(2),36,46 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये अवैध शराब परिवहन में उपयोग ऑयसर कीमती 11 लाख रूपयें व अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 1032 लीटर, कीमती करीबन 6 लाख 45 हजार रूपये की जप्‍त की गई। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्‍वों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है, इसी प्रकार अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब व्यवसाय पर कड़ी कार्यवाही की गयी।

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |