Ad2

स्थानांतरण आदेश की धज्जीया उडाते हुए सहायक प्रबंधक, शासन प्रशासन पर भारी

खलील मंसूरी की खास रिपोर्ट ✍🏻
📲9977479922

उदयगढ /निस/ वैसे देखा जाए तो पुर्व मे अलिराजपुर व झाबुआ आदिवासी बाहुल्य जिले की एक ऐसी पहचान बनी हुई थी।कि जो भी बाहर से स्थानांतरित होकर आने वाला अधिकारी व कर्मचारी अपने हुए स्थानांतरण को सजा के रुप मे देखता था? और इन जिले मे कोई भी कर्म चारी अधिकारी आना ही नही चाहते थे?

किन्तु अब सब कुछ बदल चुका है ।इन आदिवासी बाहुल्य जिलो मे शासन की कई जन कल्याण कारी योजनाए लागु है।,जिसमे करोडो अरबो रुपए प्रति वर्ष शासन द्वारा व्यय किए जा रहे है।और इन योजनाओ मे विकास के साथ भष्टाचार भी काफी चरम सीमा पर फुल रहा है? जिसके चलते जो अधिकारी कर्मचारी यहाँ इस भष्टाचार की गंगा मे डुब गया उसका शासन प्रशासन एक नही क ई बार प्रशासनिक स्थानांतरण कर दे तो भी ऐसे कर्मचारी / अधिकारी इन आदिवासी जिले से जाना ही नही चाहते है? ऐसे कर्मचारी जिले मे सहज ही देखे जा सकते है।

इसी प्रकार एक मामला

म,प्र,डे–राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग अलिराजपुर मे देखा सकता है?और काफी चर्चा मे है।

बताया जा रहा है कि श्री विश्वजीत कुशवाह विकास खण्ड सोण्डवा मे करीब वर्ष 2013–14 से म,प्र,-डे ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग मे सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। उनका प्रशासनिक स्थानांतरण भोपाल के आदेश क्रमाक 8235 दिनाक 31/08/2021 को विकास खण्ड सोण्डवा जिला अलिराजपुर से विकास खण्ड बालाघाट जिला बालाघाट विगत दो वर्ष पूर्व किया गया था।

किन्तु श्री कुशवाह बालाघाट रिलिव होने के बजाय उन्होंने अपना एक ऐसा भ्रष्ट चक्कर चलाया कि रिलिव नही होते हुए वह विकास खण्ड सोण्डवा से सहायक प्रबंधक से जिला मुख्यालय पर विभाग के जिला प्रभारी प्रबंधक बन बैठे। इस मामले को लेकर जिले मे काफी हो हल्ला भी मचा पर श्री कुशवाह की भ्रष्ट साँठ गाँठ के चलते अधिकारियो ने इनको रिलिव करने को लेकर ध्यान ही नही दिया।

जबकि अभी श्री कुशवाह का बालाघाट का स्थानांतरण निरस्त ही नही हुआ था कि म,प्र,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सयुंक्त आयुक्त (प्रशासन) भोपाल ने दुसरा आदेश क्रमाक/613/प्रशासनिक/एस आर एल एम/2023/ दिनाक 11/01/2023 को जारी करते हुए श्री विश्वजीत कुशवाह सहायक प्रबंधक म,प्र,डे– राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड सोण्डवा जिला अलिराजपुर का पुर्व आदेश क्रमाक/8235/दिनाक 31/8/2021 के द्वारा विकास खण्ड बालाघाट जिला बालाघाट मे किया गया स्थानांतरण को प्रशासनिक कारण से एतद द्वारा निरस्त करते हुए।

श्री कुशवाह आदेश क्रमाक /613/ दिनाक 11/01/2023 के तहत विभाग के सयुंक्त आयुक्त ने विकास खण्ड सोण्डवा जिला अलिराजपुर से विकास खण्ड बाजना जिला रतलाम किया गया है। और साथ ही श्री कुशवाह को सूचनार्थ आदेेश पत्र द्वारा यह पालननार्थ यह निर्देश दिये है कि पद स्थापना स्थल से सात दिवस मे कार्य भार ग्रहण करे अन्यथा आपकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी?

जबकि श्री कुशवाह पुर्व स्थानांतरण आदेश को भी दो वर्ष से धत्ता बताते हुए। अपने मुल पद पर कार्य नही करते हुए जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत के अधिन कार्य कर रहे है। अभी दुसरे स्थानांतरण आदेश के तहत भी करीब एक माह से अधिक बीत चुका है। श्री कुशवाह बाजना जिला रतलाम अभी तक रिलिव नही होकर शासन प्रशासन के आदेश की खुले आम धज्जीया उडा रहे है ।जबकि शासन के कडे निर्देश के तहत सात दिवस मे ज्वाइन नही होने पर सेवा समाप्ति की कार्य वाही के निर्देश दिए गए।

इस प्रकार के मामलो से यह प्रतीत होता है कि पहले बाहर जिलो से स्थानांतरित अधिकारी /कर्मचारी इस जिले मे आना नही चाहते थे ।अब ऐसा नही है बार बार स्थानांतरण होने के बाद भी कर्मचारी यह जिला छोड़कर जाना नही चाहता है ।क्युकि यह जिले मे शासन प्रशासन की नाक के निचे काफी भष्टाचार फलफूल रहा है जिसके चलते ऐसे भ्रष्ट कर्म चारी स्थानांतरण के बाद भी जमे हुए है?

क्या विभाग सहित जिला कलेक्टर ऐसे कर्म चारी जो छोटे कर्म चारी होते हुए भी अधिकारी पद पर प्रभारी बनकर भष्टाचार मे सलग्न है और स्थानांतरण के बाद भी जिला नही छोड रहे है.पर कार्य वाही कर पाएगे या इस जिले मे जमे होकर प्रशासन की छबी धुमील करते रहेगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!