Ad2
Banner1

अवैध शराब से भरी आयशर सहित दो आरोपी पुलिस हिरासत मे, गुजरात जा रही थी अवैध शराब 

अख्लाक नवाबी गुड्डू की रिपोर्ट ✍🏻

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्कता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में आज तडके दिनांक 14 मार्च 2023 को थाना आंबुआ पुलिस को अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जानें की सूचना मिली, जिस पर आंबुआ थाना प्रभारी उ दिलीप चंदेल के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अपने नेतृत्‍व में अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्‍दी हेतु टीम तैयार कर लगाई गई गई, जिसके परिणामस्‍वरूप जोबट की ओर से आ रहे आयॅसर वाहन क्रमांक MP 13 GB 0902 को ग्राम बोरझाड दरगाह के पास नाकाबंदी कर रोका गया।

पुलिस के रोकनें पर उक्‍त वाहन के चालक व एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर गाडी से ऊतरकर भागने लगे, जिन्हे नाकाबंदी में लगी पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करते हुऐ अनुप पिता गोवर्धन बघेल भीलाला उम्र 30 साल निवासी तडवी फलिया कस्बा जोबट जिला अलीराजपुर व सुरेश पिता सोमला रावत भीलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम अखाड़ा स्कूल फलिया थाना बाग जिला धार के होना बताया। पकड़े गये व्यक्तियो से पुछताछ मे बताया कि आयशर वाहन में अवैध शराब भरी होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्‍थल से वाहन को थानें पर लाया गया, जिसमें बडी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों की अवैध शराब परिवहन कर गुजरात में सप्‍लाई करनें की योजना थी। आबुआ पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफतार कर थाना आंबुआ में अपराध क्रमांक अप. क्र. 68/2023, धारा 34(2),36,46 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये अवैध शराब परिवहन में उपयोग ऑयसर कीमती 11 लाख रूपयें व अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 1032 लीटर, कीमती करीबन 6 लाख 45 हजार रूपये की जप्‍त की गई। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्‍वों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है, इसी प्रकार अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब व्यवसाय पर कड़ी कार्यवाही की गयी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |