Ad2

अवैध शराब से भरी आयशर सहित दो आरोपी पुलिस हिरासत मे, गुजरात जा रही थी अवैध शराब 

अख्लाक नवाबी गुड्डू की रिपोर्ट ✍🏻

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्कता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में आज तडके दिनांक 14 मार्च 2023 को थाना आंबुआ पुलिस को अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जानें की सूचना मिली, जिस पर आंबुआ थाना प्रभारी उ दिलीप चंदेल के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अपने नेतृत्‍व में अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्‍दी हेतु टीम तैयार कर लगाई गई गई, जिसके परिणामस्‍वरूप जोबट की ओर से आ रहे आयॅसर वाहन क्रमांक MP 13 GB 0902 को ग्राम बोरझाड दरगाह के पास नाकाबंदी कर रोका गया।

पुलिस के रोकनें पर उक्‍त वाहन के चालक व एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर गाडी से ऊतरकर भागने लगे, जिन्हे नाकाबंदी में लगी पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करते हुऐ अनुप पिता गोवर्धन बघेल भीलाला उम्र 30 साल निवासी तडवी फलिया कस्बा जोबट जिला अलीराजपुर व सुरेश पिता सोमला रावत भीलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम अखाड़ा स्कूल फलिया थाना बाग जिला धार के होना बताया। पकड़े गये व्यक्तियो से पुछताछ मे बताया कि आयशर वाहन में अवैध शराब भरी होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्‍थल से वाहन को थानें पर लाया गया, जिसमें बडी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों की अवैध शराब परिवहन कर गुजरात में सप्‍लाई करनें की योजना थी। आबुआ पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफतार कर थाना आंबुआ में अपराध क्रमांक अप. क्र. 68/2023, धारा 34(2),36,46 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये अवैध शराब परिवहन में उपयोग ऑयसर कीमती 11 लाख रूपयें व अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 1032 लीटर, कीमती करीबन 6 लाख 45 हजार रूपये की जप्‍त की गई। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्‍वों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है, इसी प्रकार अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब व्यवसाय पर कड़ी कार्यवाही की गयी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!